Published On : Thu, Nov 2nd, 2017

Video: SNDL के विरोध में किया दीया जलाओ आंदोलन

Advertisement

नागपुर: एसएनडीएल कंपनी के खिलाफ नागपुर सुधार समिति और नागरिकों की ओर से मानेवाड़ा रोड के महालक्ष्मी नंबर 2 में दिया जलाओ आंदोलन किया गया. इस दौरान बड़ी तादाद में परिसर के नागरिकों ने दिया जलाकर अपना विरोध प्रकट किया. इस आंदोलन में शहर के वरिष्ठ समाजसेवक उमेश चौबे और नागपुर शहर सुधार समिति के अध्यक्ष प्रवीण राऊत प्रमुख रूप से मौजूद थे.

चौबे ने इस दौरान कहा कि स्मार्ट सिटी बनाने के लिए कई लोग प्रयास कर रहे हैं. लेकिन जब तक यहां पर बेरोजगारी और निजी कंपनियों द्वारा नागरिकों का शोषण जारी रहेगा. यह शहर कभी स्मार्ट सिटी नहीं बन पाएगा. शहर का सारा व्यापार नेताओं के हाथों में है. कचरा साफ़ करने से लेकर बिजली का भी व्यापार किया जा रहा है. नागपुर महानगर पालिका व्यापारीकरण कर रही है.

इस आंदोलन के आयोजक मिशन विदर्भ के मुख्य संयोजक दिलीप नरवडिया, सुनील खंडेलवाल, निखिल भूते, महेश मामिडवार, रामचंद्र देशमुख, अश्वजित पाटिल, राजेश जाधव, रवि गाडगे पाटील, मनोज मालवी, नरेश निमजे समेत बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित थे.