Advertisement
नागपुर: देश के ६८वें गणतंत्र दिवस की तैयारियां शुरू हो चुकी है। गणतंत्र की प्रतीक स्मारकों को दुल्हन की तरह सजाया जा रहा है। मंगलवार को विभागीय आयुक्त कार्यालय की ऐतिहासिक इमारत की सजावट शुरू की गई है। इस इमारत को सजाने के लिए तक़रीबन हजार बल्ब, २ हजार मीटर ट्यूब लाइटिंग सिरीज़ और सैंकड़ों चाइनीज़ सिरीजों का इस्तेमाल किया जा रहा है। इस तरह की रोशनी विधान भवन और हाई कोर्ट की इमारत के लिए भी की जाती है। इस विशेष रोशनी को देखने के लिए शहरवासियों की ही नहीं बल्कि बाहर से आनेवाले लोगों में विशेष आकर्षण का केंद्र होता है। तैयारी में लगे तकनीशियनों के मुताबिक़ बुधवार को इसकी पूरी तैयारी कर ली जाएगी।