Published On : Mon, Apr 27th, 2020

गरीबों को मास्क व सैनिटाइजर का वितरण

Advertisement

दयानंद आर्य कन्या महाविद्यालय का उपक्रम

नागपुर: भारतीय विद्या सभा द्वारा पिछले हफ्ते में करीब डेढ़ सौ अनाज की किट गरीब छात्राओं के परिवार को बांटे गए। उसी क्रम को आगे बढ़ाते हुए दयानंद आर्य कन्या महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना विभाग तथा फैशन डिजाइनिंग विभाग द्वारा कोरोना वायरस संक्रमण के इस कठिन दौर में इंदिरा नगर बस्ती में निशुल्क मास्क तथा सैनिटाइजर का वितरण किया गया।

Gold Rate
13 Jan 2026
Gold 24 KT ₹ 1,41,000/-
Gold 22 KT ₹ 1,31,100 /-
Silver/Kg ₹ 2,64,000/-
Platinum ₹ 60,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ श्रद्धा अनिल कुमार तथा एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी प्राध्यापक बबीता थूल, डॉ मीना बालपांडे, डॉ. सुजाता साखरे, डॉ. रितु तिवारी, अंशकालीन प्राध्यापक दिव्या परिकर तथा एनएसएस की छात्राओं ने स्वयं घर-घर जाकर मास्क तथा सैनिटाइजर का वितरण किया।

इस नेक कार्य को सफल बनाने हेतु आर्य विद्या सभा के अध्यक्ष अशोक कुमार कृपलानी, उपाध्यक्ष घनश्याम दास कुकरेजा, सचिव श्रीमती दीपा लालवानी, जॉइंट सेक्रेटरी वेद प्रकाश वाधवानी , भूषण खूबचंदानी, वेद प्रकाश आर्य, दयाराम केवलरामानी, हरिनाम खूबनानी, डॉ अभिमन्यु कुकरेजा, लालचंद लखवानी, राजेश लालवानी, राम केवलरामानी, हरीश केवलरामानी, नरेश केवलरामानी के मार्गदर्शन में महाविद्यालय के सभी प्राध्यापकों के सहयोग से कार्यक्रम सफल हुआ। आर्य विद्या सभा के उपाध्यक्ष घनश्यामदास कुकरेजा ने निशुल्क सैनिटाइजर उपलब्ध कराएं तथा एनएसएस की छात्राओं ने स्वयं मास्क की सिलाई कर उन्हें तैयार किया था।

GET YOUR OWN WEBSITE
FOR ₹9,999
Domain & Hosting FREE for 1 Year
No Hidden Charges
Advertisement
Advertisement