Published On : Wed, May 10th, 2017

ऑरेंज सिटी फोटोग्राफर्स क्लब के फोटोग्राफी स्पर्धा में पुरस्कारों का वितरण

Advertisement

Orange City Photographers Club
नागपुर:
 ऑरेंज सिटी फोटोग्राफर्स क्लब नागपुर व नीरी मॉडर्न स्कूल के संयुक्त प्रयास से छोटे बच्चों के लिए तीन दिवसीय फोटोग्राफी शिबिर का आयोजन किया गया था. सुरेंद्रनगर के मॉडर्न स्कूल में उदघाटन समारोह आयोजित किया गया था. इस शिबिर के उदघाटन समारोह में स्कूल के संचालक शिरीष जोशी, ऑरेंज सिटी फोटोग्राफर्स क्लब के अध्यक्ष दिनेश मेहर, सचिव किशोर बानाबाकोडे, दंत फोटोग्राफी के विशेष अभ्यासक डॉ. मातृश्वा व्यास व सोमिरॉन मौजूद थे. इस शिबिर में फोटोग्राफी का महत्त्व और बदलावों के विषय में बच्चों का मार्गदर्शन किया गया . शिबिर के दूसरे दिन दक्षिण मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र में फोटोग्राफर मंगेश तोड़कर, मोहन तलवारे, नीलेश निनाव, शेखर सोनी, मुकेश सागलानी, महेश कालबांडे, दीपक चिनमनवार, संजय डोरलीकर ने फोटोग्राफी के विभिन्न स्वरूपों पर करीब सत्तर बच्चों का मार्गदर्शन किया.

शिबिर के तीसरे दिन खींची गई तस्वीरोंे की प्रदर्शनी नीरी मॉडर्न स्कूल में प्रदर्शित की गई थी। जिसमें ‘ए’ ग्रुप में प्रथम पुरस्कार विधी कंठाडे, द्वितीय पुरस्कार शशांक केजरीवाल और प्रोत्साहन पुरस्कार तनिष्का ढोले, निधी रानडे, श्यामला पेशकर को दिया गया. बी ग्रुप में प्रथम पुरस्कार अलीना पाटिल, द्वितीय पुरस्कार आदित्य क्षीरसागर और प्रोत्साहन पुरस्कार आदित तोड़कर, सृष्टि सवाने और अद्वैत क्षीरसागर को प्रदान किया गया।

सी ग्रुप में प्रथम पुरस्कार केशव शेखसरिया, द्वितीय पुरस्कार विधि शर्मा और प्रोत्साहन पुरस्कार आदित्य भागवत, आयुष अड़गांवकर और आयुषी महाजन को दिया गया. डी ग्रुप में प्रथम पुरस्कार अमृषा सुभेदार, द्वितीय पुरस्कार हिमाशुं तिड़के और प्रोत्साहन परक पुरस्कार मुदफ्फल हुसैन, अनुष्का खरड़नविस और अमृता चिन्नमवार को प्रदान किया गया.