नागपुर: श्री रामदरबार मित्र मंडल परिवार नागपुर,कमल हिरानी परिवार व पुरषोत्तम सारडा परिवार के सहयोग से गरज बहुद्देश्यीय कल्याणकारी संस्था के कार्यालय में बिनाकी बुद्ध विहार के पास सोनारटोली में गरीब और जरूरतमंद बच्चों को स्कूल में प्रयोग की जाने वाली प्राथमिक सामग्री का वितरण किया गया जिसमें बैग, नोटबुक, पैंसिल, जूते, टिफ़िन, वाटर बॉटल वितरण शामिल था. इस कार्यक्रम में बच्चों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया.
इस समय जरूरतमंद बच्चे बड़ी संख्या में उपस्थित थे. इसी तरह संस्था की ओर से कावड़ा पेठ रेलवे क्रॉसिंग के पास दो छोटी बच्ची रहती है. जिनका नाम मोनाली नरेश जुमले और पूनम नरेश जुमले है बच्चों के माता पिता की मृत्यु हो चुकी है. पिता की मृत्यु कैंसर के कारण हुई. दोनों बच्चे छोटे है.
वह अपने दादी के साथ रहती है. एक तीसरी में और एक पांचवी कक्षा में है. दोनों रुक्मिणी स्कूल में पढ़ते हैं. उनकी स्कूल का एडमिशन ढोल ताशे ग्रुप द्वारा किया गया है. दोनों बच्चों की बुक्स, जूते और बैग के लिए गरज संस्था के माध्यम से निवेदन किया गया था. तथा गरज बहुउद्देश्य कल्याणकारी संस्था के माध्यम से प्रयास संस्था द्वारा बुक्स का 6000 का खर्चा उठाया गया. जूते,बैग का खर्चा श्री राम मित्र मंडल द्वारा किया गया है.
इस कार्यक्रम को सफल बनाने लिए जगदीश तोतला व श्री दरबार मित्र मंडल परिवार के सभी सदस्य तथा गरज बहुद्देश्यीय कल्याणकारी संस्था की संस्थापक मिनुश्री रावत व सभी कार्यकर्ता गौरव सोनुजे, निधि बेले, तेजस्वीनी रहागुढे, प्राची सहारे, कांचन गायकवाड़, सीमा पंडित, मेघा डोंगरे, आशु सिंह, सोनम बौद्ध, सीमा रावत ने योगदान दिया.