Published On : Tue, May 9th, 2017

मेडिकल अस्पताल के वाटर कूलर के आसपास फैली गंदगी, मरीजों के साथ परिजन को भी बीमारी का खतरा

Advertisement


नागपुर:
 मेडिकल अस्पताल में नागपुर से ही नहीं बल्कि आस पड़ोस के राज्यों से भी बड़ी संख्या में मरीज आते हैं. इन मरीजों के साथ उनके परिजन भी होते हैं. मरीज के इलाज के लिए परिजनों को भी लंबे समय तक मेडिकल परिसर में ही रुकना पड़ता है. साफ सफाई को लेकर मेडिकल अस्पताल हमेशा से ही विवादों से घिरा रहा है. कई बार बड़े अधिकारियों ने भी मेडिकल का दौरा कर यहां की खामियां उजागर करने के साथ ही मेडिकल के डॉक्टरों को भी फटकार लगाई है. बावजूद इसके साफ सफाई पर जरा भी ध्यान नहीं दिया जा रहा है. अस्पताल के बाहर लगे वाटर कूलर के आसपास काफी गंदगी है बनी रहती है जिससे मच्छर मक्खियां यहां मंडराते रहते हैं.

वाटर कूलर के भयंकर गंदगी होने के बाद भी मेडिकल प्रशासन द्वारा रोजाना सफाई नहीं की जाती. इसी वाटर कूलर का पानी पीने के िलए मरीजों के साथ उनके परिजन भी मजबूर हैं. जिससे मरीजों के साथ उनके परिजनों के भी बीमार होने का डर लगातार बना रहता है.