Published On : Mon, Jan 22nd, 2018

डीजल 66 तो पेट्रोल 80 के पार, आम आदमी का बिगड़ेगा बजट

Advertisement

Petrol Pumpनागपुर: देश भर में पेट्रोल और डीजल के दामों का बढ़ना जारी है। रविवार को पेट्रोल नागपुर में 79 रुपये में मात्र 6 पैसे प्रति लीटर पर पहुंच गया। वहीं डीजल भी 65.5 रुपये के पार चला गया है। सबसे महंगा डीजल देश भर में केरल की राजधानी त्रिवेंद्रम में रहा जो कि 68.21 रुपये रहा।

इन शहरों में यह रहा डीजल का दाम

अगर बात करें देश के चार बड़े महानगरों की तो दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में डीजल 62.83, 65.49, 66.91 और 66.25 रुपये प्रति लीटर रहा। वहीं फरीदाबाद में 63.91, गुड़गांव में 63.69, नोएडा में 63.33 और गाजियाबाद में 63.22 रुपये प्रति लीटर रहा। देश के बड़े शहरों में डीजल का दाम 60 रुपये से लेकर के 67 रुपये के बीच रहा। अगर ये ही हाल रहा तो डीजल आगे चलकर पेट्रोल से ज्यादा महंगा हो जाएगा।

Gold Rate
07 May 2025
Gold 24 KT 97,500/-
Gold 22 KT 90,700/-
Silver/Kg 96,700/-
Platinum 44,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

एक महीने में 2.5 रुपये बढ़े पेट्रोल का दाम

Advertisement
Advertisement