Published On : Mon, Nov 24th, 2014

बुलढाणा : तालुका स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी में धनश्री प्रथम

Advertisement


Dhanashri first in Science exibition
बुलढाणा।
कोलवड स्थित राजीव गांधी सैनिक विद्यालय में 20 व 21 नवम्बर के दरम्यान तालुका स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया था. इसमें विवेकानन्द गुरुकुंज विद्यालय की धनश्री विजयकुमार धुमाल ने प्रथम स्थान पाया. यह प्रदर्शनी प्राथमिक व माध्यमिक स्कूलों के बीच दो गुटों में आयोजित की गई थी. प्राथमिक गट में 131 विद्यार्थी व माध्यमिक गट में 68 विद्यार्थियों ने सहभाग लिया था. इस प्रदर्शनी में निबंध स्पर्धा, वक्तृत्व स्पर्धा, कूट प्रश्न स्पर्धा तथा उपक्रम निर्माण स्पर्धा का समावेश था. इसमें विवेकानंद गुरुकुंज की धनश्री धुमाल प्राथमिक गट में चिरंतन विश्व के लिए गणित और विज्ञान विषयांतर्गत ‘काड्याचे गणिती कोष्टक प्रयोग प्रस्तुत कर अपना लोहा मनवाया. एक अंक से अनेक बड़े-बड़े अंकों के गुणा करने की सहज पद्धति से हल निकाल कर बताया. खेल के साथ गणित सीखने का संदेश अपने विज्ञान उपकरण के माध्यम से देकर गणित जैसे कठिन विषय को विद्यार्थियों के बीच सामान्य चीज में निरुपित किया.

अवसर पर पुरस्कार वितरण समारोह में संवर्धन अधिकारी लोखंडे, जि.प. शिक्षणाधिकारी (प्राथ.) वैशाली ठग, प्रा. तेजनकर, टाकळकर, माळी, भारत विद्यालय के प्राचार्य विलासराव देशमुख. राजीव गांधी सैनिकी विद्यालय के प्राचार्य रवीन्द्र पडघान, प्रशांत खाचणे, विलास देवकर, कुरकूटे आदि उपस्थित थे. पुरस्कार वितरण कार्यक्रम के अध्यक्ष विश्वनाथ माळी थे. धनश्री धुमाल को विवेकानंद गुरुकुंज विद्यालय के अध्यक्ष हर्षवर्धन आगाशे, मुख्याध्यापिका पाटील, क्लास टीचर काळवाघे, विज्ञान शिक्षक पवार, इंगळे व शिक्षक व शिक्षकेतर कर्मचारवृंद ने उसका अभिनंदन किया.

Advertisement
Advertisement

Gold Rate
13 May 2025
Gold 24 KT 94,300/-
Gold 22 KT 87,700/-
Silver/Kg 97,300/-
Platinum 44,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above