Published On : Tue, Oct 14th, 2014

नागपुर : बहुजन मानवाधिकार संरक्षण संघ की ओर से धमचक्र प्रवर्तन दिन पर धम्म शांती विशाल रैली निकाली गई


Shanti Rally
नागपुर।
मंगलवार को धम्मचक्र प्रवर्तन दिन के अवसर पर बहुजन मानवाधिकार संरक्षण संघ की ओर से धम्मशांति रैली निकाली गयी जिसमे हजारो की तादाद में सभी समाज के जनता ने तथा भीमसैनिको ने हिस्सा लिया. डॉ. भीमराव आंबेडकर ने इसी दिन पर लाखो दलित बंधुओ के साथ बौद्ध धम्म की दीक्षा ली थी. इस महान क्रांति के जनक को इस दिन पर नमन करने के उद्देश से हर साल बहुजन मानवाधिकार संरक्षण संघ की और से रैली निकाली जाती है.

सुबह 10 बजे से इस रैली की शुरुवात बैदनाथ चौक, बस स्टैंड, धंतोली, पंचशील चौक, लोकमत चौक, काछीपुरा, दीक्षाभूमि, लक्ष्मी नगर चौक, माटे चौक, सुभाष नगर टी पॉइंट, मेडिकल चौक, सी ए रोड, पाचपावली, हुडकेश्वर, ताजबाग, दिघोरी, इंदोरा, आरबीआय चौक, सीताबर्डी होते हुए दीक्षाभूमि में पहुंची. ड़ॉ. बाबासाहेब आंबेडकर की प्रतिमा को माल्यार्पण कर रैली का समापन किया.

Shanti Rally  (2)
इस शांति रैली को देखते ही समुचे नागपुर शहर की आँखे महामानव डॉ. भीमराव आंबेडकर के प्रति नमन हुई. इस दौरान रैली में भारती मेश्राम , बालासाहेब मेश्राम, विजय बजाज, सूरज मेश्राम, अजिंक्य नागदिवने, ओमी शर्मा, सचिन शुक्ला, डॉली भारद्वाज, ज्योति भगत, बाबा ठाकुर, लतीफ़ खान, राज शिवहरे, राज खंडेलवार और हजारो भीम सैनिक शामिल थे.
Shanti Rally  (3)
Shanti Rally  (4)

Gold Rate
26 Sept 2025
Gold 24 KT ₹ 1,14,400 /-
Gold 22 KT ₹ 1,06,400 /-
Silver/Kg ₹ 1,38,100/-
Platinum ₹ 49,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above
Advertisement
Advertisement