Advertisement
धाड (बुलढाणा)। यहां के डोमरूल में एक युवक ने जहर गटक कर आत्महत्या कर ली है. यह घटना मंगलवार की सुबह 10.30 बजे के करीब घटी. इस घटना से गांव में हड़कम्प मचा है. पुलिस ने मामला दर्ज किया है. युवक ने आत्महत्या क्यों की इसका कारण पता नही चल पाया है. अमोल प्रकाश सालवे (24) मृतक है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार तहसील के डोमरुल निवासी अमोल किसी कारण से जहरीली दवाई पी ली. इस घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों ने उसे उपचार के लिए धाड में ले गए. लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया. धाड पुलिस ने आकस्मित मौत का मामला दर्ज किया है. अमोल ने किस कारण से आत्महत्या की यह बात स्पष्ट नही हुई.
Representational Pic
Advertisement