Published On : Fri, Aug 25th, 2017

शहर में विराजे गणपति बप्पा, घर-घर विराजे विघ्नहर्ता

Advertisement


नागपुर
: राज्य भर में शुक्रवार को गणपति बाप्पा विराजे. शहर में भी बाप्पा को धूमधाम और बाजे गाजे के साथ स्थापित किया गया. नागपुर के सीए रोड स्थित मूर्तिकारों के मोहल्ले चितारोली में इस दौरान हजारों लोगों ने श्री गणेश की प्रतिमा को लेने पहुंचे. हालांकि डीजे पर कुछ पाबंदिया होने के कारण गणेश भक्तों के साथ इस बार डीजे नहीं दिखाई दिए. लेकिन बैंड बाजे के साथ युवाओं की टोलियां गणपति की प्रतिमाओं को ले जाते दिखाई दीं। यहां छोटी से लेकर बड़ी गणेश प्रतिमाएं भक्तों को अपनी ओर आकर्षित करते रहे.

भक्तों की टोलियां हजारों की तादाद में देर शाम तक मुर्तियां लेने पहुंचती रही. गणपति बाप्पा मोरया के जयघोष से पूरा परिसर गूंज उठा. चितारोली में इस दौरान पुलिस का भी तगड़ा बंदोबस्त रहा. चितारोली में इस दौरान छोटे बच्चो से लेकर युवाओं में काफी जोश और उत्साह देखने को मिला.