Advertisement
देसाईगंज (गड़चिरोली)। देसाईगंज के सिंधी कॉलोनी में रहनेवाले तथा ब्रम्हपुरी के ख्रिस्तानंद स्कूल में 10 वी की शिक्षा ग्रहण करने वाले छात्र विशाल डेंगानी ने 92 प्रतिशत अंक हासील कर सफलता अर्जित की. वह शहर के प्रतिष्ठित व्यवसायी पुरुषोत्तम डेंगानी के पुत्र है. आगे चलके बी.टेक की शिक्षा प्राप्त करने का मन बनाया है. उनका शहर में अभिनंदन किया जा रहा है.