Published On : Wed, Jun 17th, 2015

देसाईगंज में 7 हजार की शराब जब्त, तीन विक्रेता गिरफ्तार

Advertisement


शराबबंदी पथक की कार्रवाई

Desaiganj  Rs. 7 thousand of liquor seized 3 vendor arrested
देसाईगंज (गड़चिरोली)। पुलिस ने स्थानीय मछली मार्केट परिसर के शराब विक्रेता के घर पर छापा मार कर 7 हजार रुपए की अवैध शराब समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया. यह कार्रवाई सोमवार को दोपहर के दौरान की गई.

प्राप्त जानकारी के अनुसार वड़सा के तुकूमवार्ड निवासी शारदाबाई सहारे (51) एवं मानावार्ड निवासी रमेश लिंगायत (40) दोनों मिलकर शराब की विक्री करने की गुप्त जानकारी पुलिस को मिली. इसी के आधार पर सोमवार को पुलिस पथक शराब विक्रेता के घर पर छापा मारा. घर की तलाशी लेकर 7 हजार रुपए की देशी और विदेशी शराब जब्त कर दोनों को गिरफ्तार किया. पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ करने पर मुख्य शराब विक्रेताओं के नाम भी बताए. जिससे पुलिस ने शारदाबाई सहारे की बेटी रजू इंदुरकर और जमाई वामन इंदुरकर के साथ दोनों शराब विक्रेताओं के खिलाफ देसाईगंज पुलिस थाने में मामला दर्ज किया है.

Gold Rate
20 May 2025
Gold 24 KT 93,400/-
Gold 22 KT 86,900/-
Silver/Kg 95,700/-
Platinum 44,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

यह कार्रवाई पथक के पुलिस उपनिरीक्षक विनायक कोली के नेतृत्व में मिरगे, इलमरवार, उराड़े, परिमल बाला, राठोड., ढवले, जौंजालकर, चव्हारे, दोनोड़े, दुधलकर एवं मुंडे ने की.

Advertisement
Advertisement
Advertisement