Published On : Thu, Jul 12th, 2018

‘आप’ की गुहार पर लक्ष्मीनगर जोन की उपायुक्त दकने ने किया मुआयना

Advertisement

नागपुर: लक्ष्मीनगर जोन के त्रिमूर्ति नगर स्थित भांगे लॉन के पिछले भाग की गली और परिसर में फैली गंदगी से लोगों का जीना मुहाल है. आम आदमी पार्टी (आप) के कार्यकर्ताओं ने जोन की उपायुक्त सुवर्ना दखने से इलाके की सुध लेने की गुहार लगाई.

निवेदन मिलने पर उपायुक्त ने इलाके का दौरा किया जिसमें परिसर में फैला गंदगी को देख दंग रह गईं. इस दौरान उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को कड़े शब्दों में परिसर की सफ़ाई करने का निर्देश दिया.

Gold Rate
19 Oct 2025
Gold 24 KT ₹ 1,32,000 /-
Gold 22 KT ₹ 1,14,400 /-
Silver/Kg ₹ 1,55,900/-
Platinum ₹ 60,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

इस दौरान आप के कार्यकर्ताओं में देवेंद्र परिहार, संतोष वैद्य, सुरेश खर्चे, प्रमोद नाइक, विनोद अलमडोहकर, अशोक मिश्रा, शशिकांत रायपुरे, रविंद्र कुथे, सचिन सोमकुवर, शिरीष तिड़के, प्रशांत निलाटकर, प्रकाश दहीवड़े, प्रशांत इल्मे, अमित पिसे, अशोक पाटिल और नेहाल बारेवार आदि उपस्थित थे.

Advertisement
Advertisement