Advertisement

यवतमाल। जिले के 7 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के लिए कुल 103 उम्मीदवार चुनाव मैदान में थे. उनमें से 87 की जमानत जब्त हो गयी है. मात्र 9 उम्मीदवार जमानत बचा पाये है. उनमें काँग्रेस के शिवराजीराव मोघे, विजय खडसे, वसंत पुरके, वामन कासावार, शिवसेना के प्रकाश देवसकर, संतोष ढवले, विश्वास नांदेकर, बसपा मो. तारीक मो. शमी लोखंडवाला, राकांपा के वसंत घुईखेडेकर शामिल है. बाकी बचे 87 प्रत्याशियों को 1/6 वोट नहीं मिले. जिसमें काँग्रेस प्रदेशाध्यक्ष के पुत्र राहुल ठाकरे,काँग्रेस के देवानंद पवार,सचिन नाईक, राकांपा विधान परिषद सदस्य संदीप बाजोरिया शामिल है.
Advertisement