Published On : Wed, Sep 28th, 2016

नवरात्र के दौरान शराब दुकानें बंद रखने की मांग

Advertisement

snap-pande

नागपुर: पूर्व नागपुर के पुनापुर इलाके में भवानी मंदिर है. यहां हर वर्ष दुर्गोत्सव में बड़ी संख्या में श्रद्धालु आते हैं. इसलिए दुर्गोत्सव के दौरान परिसर की शराब दुकानें बंद रखने की मांग राजीव गांधी विचार मोर्चा ने की है. मोर्चा के अध्यक्ष अनिल पांडे ने संबंधित मांग को लेकर जिलाधिकारी सचिन कुर्वे को ज्ञापन सौंपा. कुर्वे ने उचित कदम उठाने का आश्‍वासन दिया. आबकारी विभाग को भी एक ज्ञापन सौंपा गया.

ज्ञापन में पांडे ने कहा कि दस दिनों के दौरान लाखों की संख्या में भक्त आते हैं. महिला व बच्चे भी बड़ी तादाद में आते हैं. शाम के समय शराब दुकानों से असामाजिक तत्वों की सक्रियता बढ जाती है. ऐसे में श्रद्धालुओं व महिलाओं को इनसे परेशानी हो सकती है. एक से दस अक्तूबर के बीच शराब दुकानें बंद रखने की मांग मोर्चा की तरफ से की गई. इस अवसर पर मोतीसाव सवाणे, संतोष कोरडे, रवि केलझरे, उषा गोटाफोडे, भीमराव राऊत, रमेश तिवारी, सुरेश धोपटे, रामेंद्र शुक्ला, संजय खोब्रागडे, संतन कोसरे, पिंकी वर्मा, निर्मला गावंडे, यमुनाबाई रोकडे, बायन पारधी, ममता गुप्ता आदि उपस्थित थे.

– राजीव रंजन कुशवाहा