Published On : Wed, Mar 15th, 2023
nagpurhindinews | By Nagpur Today Nagpur News

RTE ऑनलाइन आवेदन अवधि बढ़ाने की माँग

मुफ़्त शिक्षा के अधिकार अंतर्गत प्रवेश पाने के लिए पालकों को ऑनलाइन प्रक्रिया में आवेदन करने के लिए अनेक दिक्कतों का सामना करना पड़ा है कई बार आवेदनों को निरस्त कर के दोबारा आवेदन किया है ।.

653 स्कूल 6577 सीट 30128 आवेदन भरे गये। आरटिइ एक्शन कमिटी के चेयरमैन मो शाहिद शरीफ़ द्वारा ये माँग की गई है कि प्रक्रिया की अवधि बढ़ायी जाए क्योंकि आवेदन की संख्या 30,128 ऑनलाइन दिखाई दे रही है लेकिन इनमें से कितने फॉर्म होल्ड पर हैं और कितने निरस्त हुए इसकी जानकारी प्रशासन द्वारा दी नहीं है

Advertisement

ऐसी परिस्थिति में हम कैसे मान लें की प्रक्रिया सही कार्य कर रही है आज भी पालक प्रशासन के चक्कर काट रहे हैं अपने आवेदनों को निरस्त करने के लिए कार्यालय में कोई सही जानकारी दे नहीं रहा है यह शिकायत पालको से प्राप्त हुई । इसलिए पालकों को वक़्त मिलना चाहिए और बच्चे शिक्षा के अधिकार से वंचित न हो।

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Advertisement
Advertisement

 

Advertisement