Advertisement
नागपुर: मुफ़्त शिक्षा के अधिकार अंतर्गत प्रवेश पाने के लिए आवेदन की तिथि 28 फ़रवरी निर्धारित की गई है इसी के संदर्भ में आरटिई एक्शन कमिटी के चेयरमैन मो शाहिद शरीफ़ ने तिथि बढ़ाने की माँग की है पालकों को दस्तावेजों के संदर्भ में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है .
आधार कार्ड नया बनाने, फ़ोटू और मोबाइल नंबर उत्तर अपडेट करने के लिए सरकार ने एक ही कार्यालय निश्चित किया है.
पासपोर्ट कार्यालय जो कि पश्चिम क्षेत्र में आता है और वहाँ भी भारी मात्रा में जनता को प्रतीक्षा करना पड़ता है अन्य जगा आधार कार्ड में मात्र अपडेट किया जाता है.
मज़दूर पालकों के अंगूठे के निशान काम करते करते मिट चुके हैं ऐसे भी मामले सामने आ रहे है पालक ने आपबीती बताकर अपने अंगूठे का निशान कमिटी को बताया।और ऐसी परिस्थिति में उसको ८ से १० दस्तावेज़ बनाने के लिये लगते हैं।