Published On : Thu, Sep 7th, 2017

दिल्ली: एक और ट्रेन हादसा, रांची से आ रही राजधानी एक्सप्रेस पटरी से उतरी

Advertisement

दिल्ली-रांची राजधानी एक्सप्रेस दिल्ली के मिंटो ब्रिज के पास पटरी से उतर गई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ट्रेन का इंजन और कोच पटरी से उतरा है। बताया जा रहा है कि बचाव दल मौके पर पहुंच गया। हालांकि, अभी तक किसी नुकसान की कोई खबर नहीं है।

बता दें कि आज सुबह उत्तर प्रदेश के सोनभद्र इलाके में हावड़ा से जबलपुर जा रही शक्तिपुंज एक्सप्रेस के सात डिब्बे ओबरा डैम के पास पटरी से उतरे गए। यह घटना सुबह 6.15 बजे हुई थी। जो डिब्बे पटरी से उतरे उनमें एसी के चार, जनरल के दो और एसएलआर का एक डिब्बा था।

Gold Rate
10 May 2025
Gold 24 KT 94,700/-
Gold 22 KT 88,100/-
Silver/Kg 96,500/-
Platinum 44,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

गौरतलब है कि बीते तीन हफ्तों में यह चार रेल हादसे हो चुके हैं। लगातार हो रहे रेल हादसों के बाद पूर्व रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने प्रधानमंत्री से मुलाकात कर इस्तीफा पेशकश की थी। हालांकि उस वक्त पीएम ने उन्हें इंतजार करने को कहा था।

तीसरे केंद्रीय कैबिनेट विस्तार में सरकार ने पीयूष गोयल को रेल मंत्रालय की कमान सौंपी है।

Advertisement
Advertisement