
नई दिल्ली. दोपहर की बड़ी खबर के अनुसार, आज यानी रविवार को पटना एयरपोर्ट (Patna Airport) पर रविवार को स्पाइस जेट (Spice-Jet) की फ्लाइट के इंजन में आग लग गई है। वहीँ इसके बाद इंजन से धुआं निकलने लगा। यह हादसा दोपहर 12 बजे हुआ है। इसके बाद यहां अफरातफरी का मौहाल बन गया था।
बताया जा रह है कि, उक्त फ्लाइट यात्रियों से भरी हुई थी। साथ ही विमान को सुरक्षित लैंड भी करा लिया गया है। फिलहाल यहां से यात्रियों को बाहर निकाला जा रहा है। वहीं किसी के हताहत होने की कोई भी सूचना नहीं है। वहीं मौके पर एंबुलेंस भी पहुंच गई है। इसके साथ ही इस बात की भी जांच होगी कि किस वजह से इंजन में आग लगी है। घटना पर पूरा विवरण आना बाकी है।
Advertisement








