Published On : Sat, Feb 7th, 2015

देवली तालुका सूखाग्रस्त घोषित करे – घनश्याम वडतकर

Advertisement


किसानों की अन्य मांगों का ज्ञापन सौंपा गया

Ghanshyam Wadatkar
देवली (वर्धा)। किसानों की न फसल, कपास को सही भाव, प्रति हेक्टर के हिसाब से सहायता तथा किसानों का सम्पूर्ण कर्ज माफ़ करने तथा आदि मांगों का ज्ञापन देवली तहसीलदार को शिवसेना तालुका प्रमुख घनश्याम वडतकर ने सौपा.

विगत दो वर्षों से किसान ओलवृष्टि तथा सुखे का सामना कर रहे है. इस वर्ष भी फसल न होने से लागत भी निकलने में मुश्किल हो रही है. सरकार ने खेतमाल का भाव कम करने से किसानों पर कर्ज का बोझ बढ़ रहा है. उपजीविका चलाना मुश्किल हो रहा है. इस कारण किसान आत्महत्या कर रहे है. बड़े-बड़े आश्वाशन देकर सत्ता में आई सरकार को देश छोडकर परदेस दिखाई दे रहा है. शासन बदलने से भी किसानों को न्याय नही मिल रहा है. अनेक किसानों को आर्थिक पैकेज नही मिला है. किसानों ने बैंक तथा पटवारी से लिया कर्जा बकाया है. जिससे दिन बी दिन समस्याएं बढ़ रही है.

किसानों का पुरा कर्ज माफ़ करके और कोरा 7/12 दे, कपास को 7,000 रु. प्रति क्विंटल भाव मिले, प्रति हेक्टर 25,000 रु. की मदद मिले, देवली तालुका को सुखाग्रस्त घोषित करे इन मांगों का ज्ञापन शिवसेना तालुका प्रमुख घनश्याम वडतकर ने देवली तहसीलदार को दिया.