Advertisement
नागपुर: सभी विद्यार्थियों को शिक्षा के मुख्य प्रवाह में लाने के लिए शिक्षणाधिकारी ने एक निर्णय लिया है. इस निर्णय के अनुसार 9वीं क्लास में जो विद्यार्थी फेल हो चुके हैं, उनकी दोबारा परीक्षा लेने के लिए सभी स्कूलों को नोटिस दिया गया है. राज्य सरकार के निर्णयानुसार यह नोटिफिकेशन शिक्षांधिकारी की ओर से जारी किया गया है. जून महीने के पहले हफ्ते में इस परीक्षा का आयोजन करने की बात कही गई है. इस बारे में आरटीई एक्शन कमेटी के चेयरमैन मो. शाहिद शरीफ ने बताया कि पिछले वर्ष विद्यार्थियों को परीक्षा लेने के मामले में सेंट जॉन स्कूल के खिलाफ शिकायत की गई थी. स्कूलों की ओर से जानभूझकर 9वीं क्लास के विद्यार्थियों को फेल किया जाता है.