Published On : Fri, Jun 9th, 2023

महानदी कोल इंडिया लिमिटेड के स्वंत्रत निदेशक बने दयाशंकर तिवारी.

नागपुर : भारत सरकार के कोयल मंत्रालय अंतगर्त कोल इंडिया लिमिटेड के मातहत महानदी कोल इंडिया लिमिटेड के स्वतंत्र निदेशक पद पर नागपुर के पूर्व महापौर दयाशंकर तिवारी कि कोयला मंत्रालय द्वारा नियुक्ती कि गई है.इस का मुख्यालय ओडिशा के संबलपुर मे स्थित हैं.

4 जून को संपन्न MCL के निदेशक मंडल मे इस नियुक्ति को मंजूरी प्रदान की गई। दयाशंकर तिवारी ने इस नियुक्ति हेतु प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी,भाजपा अध्यक्ष जे.पी.नड्डा, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, कोयला मंत्री प्रह्लाद जोशी, उपमुख्यमंत्री देंवेंद्र फडणवीस, प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले,शहर अध्यक्ष प्रविण दटके,पूर्व सांसद अजय संचेती,संगठन मंत्री डॉ.उपेंद्र कोठेकर,विधायक विकास कुंभारे,कृष्णा खोपडे, मोहन मते,पूर्व विधायक सुधाकर देशमुख, सुधाकर कोल्हे,डॉ.मिलींद माने सहीत सभी वरिष्ठ नेताओं का आभार व्यक्त किया है.

Advertisement

दयाशंकर तिवारी की इस नियुक्ति पर आज भाजपा नगर बैठक मे संगठन मंत्री डॉ.उपेंद्र कोठेकर,शहर अध्यक्ष प्रविण दटके,पूर्व विधायक गिरिष व्यास सहित प्रमुख नेताओं एवं उपस्थित कार्यकर्ताओं ने पुष्पगुच्छ,दुपट्टा देकर एवं मिठाई खिलाकर दयाशंकर तिवारी का अभिनंदन किया.

Advertisement
Advertisement
Advertisement