
सूत्रों के नुसार बाजारगाव स्थित भारत पेट्रोल पम्प पर जयमाल इंद्राज यादव , ६५ साल वेक्ति सुपरवाइजर का काम करता है। हमेशा वह डिफेंस परिसर में पेट्रोल पंप के पैसे एसबीआई बैंक में जमा करनेडिफेंस शाखा जाता है।
हमेशा की तरह आज भी वह कार में सवार होकर पैसे भरने बैंक जा रहा था। बैंक के पास उतरते ही काले कलर की पल्सर बाइक पर तीन लोग सवार होकर आये। उन्होंने जयमाल यादव पर रॉड से हमला करके उसे घायल कर दिया और उसके पास रखा भारत पेट्रोलियम लिखा बैग लेकर फरार हो गए । बैग में 16 लाख रुपये होने की जानकारी सामने आ रही है।
जयमाल यादव को निजी हस्पताल में इलाज के लिए लेकर गए है। जयमाल यादव एयर फ़ोर्स का रिटायर्ड कर्मचारी बताया जा रहा है। घटना स्थल पर वाडी पुलिस के अलावा क्राईम ब्रांच का दस्ता और आला अधिकारी भी पहुंचे। पुलिस बारीकी से हर पहलु पर जांच पर जुटी है।








