Published On : Wed, Sep 14th, 2022
By Nagpur Today Nagpur News

दहेगांव/मकरधोकरा-IV कोयला खदान अवासा फेरो अलॉयज प्राइवेट लिमिटेड को मिला

Advertisement

नागपुर – कोयला मंत्रालय द्वारा कॅमर्शियल माइनिंग के तहत आठ कोल ब्लॉक्स की ई- नीलामी की गई। 5 राज्यों में स्थित इन आठ खानों में कुल भूगर्भीय भंडार 2157.48 मिलियन टन (एमटी) है।जिसमें से दहेगांव/मकरधोकरा-IV कोयला खदान अवासा फेरो अलॉयज प्राइवेट लिमिटेड को मिला।

इन कोयला खदानों के लिए संचयी अधिकतम दर क्षमता (पीआरसी) 19.31 मिलियन टन प्रति वर्ष है।
यहां बताना होगा कि कोयला मंत्रालय ने कोयले के वाणिज्यिक खनन के उद्देश्य से कोयला खदानों के लिए बोलियां आमंत्रित की थीं।

Gold Rate
19 April 2025
Gold 24 KT 95,800 /-
Gold 22 KT 89,100 /-
Silver / Kg - 96,300 /-
Platinum 44,000 /-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

बोलियों का तकनीकी मूल्यांकन पूरा कर 10 कोयला खदानों की फॉरवर्ड ई-नीलामी के लिए 13 एवं 14 सितम्बर की तारीख सुनिश्चित की गई। 14 सितम्बर को दो कोल ब्लॉक की नीलामी होगी।

कोल ब्लॉक किस कंपनी को मिला
1. Sursa (Chhattisgarh) – Madhya Bharat Minerals Private Ltd.
2. Dahegaon/Makardhokra-IV (Maharashtra) – Avassa Ferro Alloys Private Ltd.
3. Basantpur (Jharkhand) – Gangaramchak Mining Private Ltd.
4. Bandha North (Madhya Pradesh) – Jaiprakash Power Ventures Ltd.
5. Marki Mangli-IV (Maharashtra) – Sobhagya Mercantile Ltd.
6. Jitpur (Jharkhand) – Terri Mining Private Ltd.
7-8. Rampia & Dip Side of Rampia (Odisha) – Jhar Mineral Resources Private Ltd.

Advertisement
Advertisement