Published On : Sun, Apr 4th, 2021

उपराजधानी में कोरोना ने मचाया हाहाकार

Advertisement

पिछले 24 घंटों में 4110 नए मामले, 62 की मौत

नागपुर: नागपुर जिले में पिछले 24 घंटों में 4110 नए कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. रविवार को हुई 62 मौतों से कोरोना के चलते मरने वालों का आंकड़ा 5327 तक पहुंच गया है. मरने वालों में 29 शहर के मरीज़, 29 ग्रामीण अंचल के मरीज़ और 4 नागपुर जिले के बहार के मरीज़ शामिल हैं. ठीक हुए मरीज़ों की संख्या 194908 तक पहुंच गई है और अब तक हुई कुल पॉजिटिव मरीज़ों की संख्या 241606 है.

ठीक हुए मरीज़ों में से ज़्यादातर मरीज़ होम आइसोलेशन के दौरान स्वस्थ हुए हैं. रविवार को 3497 मरीज़ स्वस्थ होकर घर वापस गए हैं. जिले का रिकवरी रेट 80.67 प्रतिशत तक पहुँच गया है. पॉजिटिव मरीज़ों में एम्स से 688, जीएमसी से 385, आइजीजीएमसी से 380, नीरी से 118, यूनिवर्सिटी से 306, प्राइवेट प्रयोगशालाओं से 1747 और एंटीजन टेस्टिंग प्रयोगशालाओं से 486 नए मामले सामने आए हैं.

जिला प्रशासन ने नागरिकों से मास्क पहनने, सामाजिक दूरी का पालन करने जैसे निवारक उपायों का पूर्ण अनुशासन से पालन कर प्रशासन को महामारी पर नियंत्रण पाने में मदद करने का आवाहन किया है.