Published On : Thu, Oct 15th, 2020

देश में कोरोना केस 73 लाख के पार, 24 घंटे में मिले 67708 नए मरीज

नागपुर– देश में कोरोना वायरस संक्रमितों (Covid-19 Infected) का आंकड़ा 73 लाख के पार हो गया है. कोरोना से अब तक 73 लाख 7 हजार 98 लोग संक्रमित हो चुके हैं. बीते 24 घंटे में कोरोना के 67 हजार 708 नए मरीज मिले.

बुधवार को 680 लोगों की जान गई और 76 हजार मरीज रिकवर हुए. संक्रमण के चलते 1 लाख 11 हजार 266 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं, राहत की बात ये है कि अब तक 63 लाख 83 हजार 442 लोग ठीक हो गए हैं. जबकि, 8 लाख 12 हजार 390 मरीजों का अभी इलाज चल रहा है यानी ये एक्टिव केस हैं.

Gold Rate
19 Sept 2025
Gold 24 KT ₹ 1,10,300 /-
Gold 22 KT ₹ 1,02,600 /-
Silver/Kg ₹ 1,29,600/-
Platinum ₹ 48,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

कोरोना से 26 से 60 साल के 45% मरीजों की मौत
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार संक्रमण से कम उम्र के मरीजों की भी मौत तेजी से बढ़ने लगी है. अब तक जान गंवाने वाले 45% मरीज ऐसे थे जिनकी उम्र 26 से 60 साल के बीच थी. मंत्रालय ने युवाओं को आगाह किया है.

मंत्रालय ने कहा कि अगर आप ये सोचते हैं कि कोरोना केवल बुजुर्ग लोगों की जान ले रहा है तो ये गलत है.आंकड़ों के मुताबिक, कोरोना से जान गंवाने वाले सबसे ज्यादा 70% मरीज पुरुष थे, जबकि 30% मरीज महिलाएं थीं. इनमें 53% मरने वाले मरीजों की उम्र 60 साल से अधिक थी.

Advertisement
Advertisement