Published On : Fri, Dec 15th, 2023
By Nagpur Today Nagpur News

नागपुर से लोकसभा चुनाव का शंखनाद करेगी कांग्रेस, 28 दिसंबर को करेगी बड़ी रैली

नागपुर : कांग्रेस 28 दिसंबर को अपना 139वां स्थापना दिवस समारोह नागपुर में आयोज‍ित करने जा रही है. इस अवसर पर पार्टी नागपुर में एक बड़ी रैली का आयोजन भी करेगी, ज‍िसमें पार्टी के सभी सी‍न‍ियर नेता श‍िरकत करेंगे. माना जा रहा है कि इस रैली से कांग्रेस लोकसभा चुनाव-2024 का शंखनाद भी करेगी.

कांग्रेस पार्टी के महासच‍िव केसी वेणुगोपाल ने कहा कि स्‍थापना द‍िवस पर आयोज‍ित होने वाली रैली में राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी भी शामिल होंगी. इसमें करीब 10 लाख से ज्‍यादा लोगों के श‍िरकत करेंगे.

Gold Rate
24 Oct 2025
Gold 24 KT ₹ 1,23,400 /-
Gold 22 KT ₹ 1,14,800 /-
Silver/Kg ₹ 1,51,600/-
Platinum ₹ 60,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

‘दो बार केंद्र में रही बीजेपी के शासन में हुए संसद पर हमले’
इस बीच वेणुगोपाल ने बुधवार (13 द‍िसंबर) को संसद सुरक्षा चूक मामले पर बीजेपी पर न‍िशाना साधते हुए कहा कि संसद पर दो बार हमला हुआ है. दोनों बार यह हमला तब हुआ जब केंद्र में बीजेपी की सरकार रही. उन्‍होंने यह भी कहा कि पूरे देश को पता है क‍ि संसद के भीतर क्‍या हो रहा है?

कांग्रेस नेता ने यह भी सवाल क‍िया क‍ि बीजेपी सांसद प्रताप स‍िम्‍हा पर कार्रवाई क्‍यों नहीं हो रही है. उन्‍होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के शासन से जनता परेशान हो गई है.

ग‍िर‍िराज स‍िंह बोले-समय आने पर हर चीज का जवाब देंगे गृह मंत्री
गौरतलब है कि संसद की सुरक्षा में चूक को लेकर व‍िपक्ष लगातार केंद्रीय गृह मंत्री अम‍ित शाह से मामले में बयान देने की मांग कर रहा है. इस पर केंद्रीय मंत्री और बीजेपी के दिग्गज नेता गिरिराज सिंह ने कहा है कि समय आने दीजिए वो हर एक चीज का जवाब देंगे. विपक्ष के लोग तो संसद को गिरवी रखना चाहते हैं.

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा, “टुकड़े-टुकड़े गैंग गृह मंत्री से जवाब मांग रहा है. जांच पूरी होने दीजिए, टुकड़े-टुकड़े गैंग को करारा जवाब मिलेगा. आतंकवादी और उग्रवादी की कोई जाति नहीं होती.

Advertisement
Advertisement