Published On : Wed, Jul 8th, 2020

पेट्रोल, डीजल की बढ़ती कीमतों के खिलाफ कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन

Advertisement

नरेंद्र मोदी, अमित शाह, नितीन गडकरी का मुखौटा पहन कांग्रेस का प्रदर्शन

नागपुर – केन्द्र सरकार द्वारा पेट्रोल डीजल की आसमान छुती किमतो को बढाने के विरोध में बुधवार दि. ८ जुलाई २०२० को दोपहर २ बजे केन्द्रीय मंत्री नितीन गडकरी के निवासस्थान रेडीसन ब्ल्यू होटल के पास वर्धा रोड पर विरोधी पक्ष नेता तानाजी वनवे, कांग्रेस सेवादल के राष्ट्रीय संगठक कृष्णकुमार पांडे, अखिल भारतीय कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव नितीन कुंभलकर, महाराष्ट्र प्रदेश प्रवक्ता संजय दुबे, अखिल भारतीय कांग्रेस अनुसूचित विभाग के राष्ट्रीय समन्वयक राजा करवाडे, नगरसेवक प्रफुल गुळधे पाटिल, युवक कांग्रेस उपाध्यक्ष कुणाल राऊत के नेतृत्व में कांग्रेस के हजारों कार्यकर्ताओं ने धरना-विरोध प्रदर्शन किया और केंद्र से बढ़े हुए दाम वापस लेने की मांग की.

आज पूरा देश भाजपा के झूठ से परेशान है, इस परेशानी मे बढ़ती बेरोजगारी से, करोना की महामारी व चीन के व्यवहार से, लगातार पेट्रोल और डीजल के बढते रफ्तार से कोरोना महामारी के बीच पेट्रोल डीजल की किमतो में वृद्धि हुई है जिसका सीधा असर आम जनता पर पड़ रहा हैं.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने भाषणों में पेट्रोल डीजल के दाम आधे से भी कम करने की बात कहा करते थे लेकिन वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के दौरान पिछले कुछ महीनों में पेट्रोल डीजल के दाम बार-बार बढ़ाकर सरकार ने मंहगाई को आसमान पर पहुंचा दिया और पहले से दुखी जनता की कमर तोड़ दी है. आज भारत में पेट्रोल डीजल के भाव अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत कम होने के बाद भी लगातार बढ रहे है.

केंद्रीय मंत्री नितीन गडकरी के घर के सामने कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अलग-अलग तरह से विरोध प्रदर्शन किया एनएसयुआई ने नरेंद्र मोदी, नितीन गडकरी, अमित शाह के मुखोटे को पहन कर भीख मांगो आंदोलन किया तो युवक कांग्रेस के द्वारा गाड़ी को धक्का मार कर खींचा गया वही महिला कांग्रेस ने चूड़ियां दिखाई. प्रदर्शन के दौरान कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार के खिलाफ हाथ में बैनर लेकर विरोध में जमकर नारेबाजी की.

विरोध प्रदर्शन में मुख्य रूप से नगरसेवक दिनेश यादव, परसराम मानवटकर, नेहा राकेश निकोसे, आयशा उसके, कमलेश चौधरी, जुल्फिकार अहमद भुट्टो, अजीत सिंह, कमलेश समर्थ, नरेंद्र जिचकार, वैष्णवी भारद्वाज, शहर अध्यक्ष महिला कांग्रेस प्रज्ञा बड़वाईक, एनएसयूआई अध्यक्ष आशीष मंडपे, शहर अध्यक्ष कांग्रेस सेवादल प्रवीण आगरे, ठाकुर जग्यासी, सुरेश जग्यासी, फिलिप जयसवाल, दीपक खोबरागड़े, सुरेश पाटिल, किरण यादव, विजयलक्ष्मी हजारे, बेबी गौरीकर, वासुदेवराव ढोक, राजेश लाडे, नाना झोड़े, हाजी मोहम्मद कलाम, देवेंद्र गायधने, चंद्रकांत गोहने, मुन्ना पटेल, डॉ. जयंत जांभुलकर, डॉ. प्रकाश ढगे, धीरज पांडे, निलेश खोरगड़े, इरशाद शेख, अनुराग भोयर, संजय भीलकर, शैलेश बागडे, परमेश्वर राउत, नाना झोडे, अमित भोंगाड़े, नियामत काजी, शेख अयाज, नयना झाडे, वंदना चहानदे, रंजना कडुकर, सुवर्णा चालखुरे, रविंद्र सिंह राणा, सलीम खान, मंगेश सातपुते, आसिफ शेख, सतीश पाली, सचिन वासनिक, निलेश खोबरागडे, शादाब शोफी, प्रतीक कोल्हे, प्रणय सिंह ठाकुर, नागेश गिन्हें, निशांत लाकड़े, प्रदीप कुमार प्रसाद, राम यादव, विरेन्द यादव, दुगेश पांडे, अजमल अहमद, इरशाद शेख, चेतन मेश्राम, गौतम अंबादे, अजर खान, सुमोध चहादे, ज्योती खोबरागडे, चेतन तरारे, सागर उइके, गणेश धुर्वे, निखील सहारे, इमरान खान, अलिम बफाती, सन्तोष खडसे, निखिल सहारे, सुमित तिवसकर, सचिन शेळके, पफुल किरपाने, सतीश चोकसे, सलिम मस्ताना, आकाश इंदुरकर, ज्योती खोबरागडे, तपन बोरकर, इरशाद शेख, विपुल महले, सागर शर्मा, जतिन आडवाणी, अनोश नियोगी, दुर्गेश मशराम, नईम खान, आदि कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने धरना-विरोध प्रदर्शन कर बढ़े हुए पेट्रोल डीजल के दाम वापस लेने का मांग किया.