Published On : Fri, Sep 26th, 2014

देवरी : कांग्रेस प्रत्याशी राउत ने भी पर्चा भरा

Advertisement


Ramratan Raut
देवरी (गोंदिया)। 
आमगांव-देवरी आरक्षित निर्वाचन क्षेत्र से कांग्रेस के उम्मीदवार विधायक रामरतनबापू राउत ने आज दोपहर डेढ़ बजे विशाल जनसमुदाय के साथ तहसील कार्यालय में जाकर अपना नामांकन पत्र दाखिल कर दिया. इस अवसर पर उनके साथ भंडारा जिला परिषद के पूर्व अध्यक्ष टोलसिंहभाऊ पवार, राधेश्याम बगडिया, घासीलाल कटकवार, संपत सोनी प्रमुख रूप से उपस्थित थे. विधायक राउत ने आज सुबह स्थानीय धुकेश्वरी माता का आशीर्वाद लिया. फिर रास्ते में गोंड वीरांगना रानी दुर्गावती के पुतले को माल्यार्पण किया. उसके बाद पर्चा भरने निकले. आमगांव और सालेकसा तालुका के लोग भारी संख्या में पर्चा भरने उनके साथ पहुंचे थे. इतनी भीड़ उनके साथ पहले कभी नहीं देखी गई. विधायक राउत ने उपविभागीय अधिकारी और निर्वाचन अधिकारी दुर्वेस सोनवाने को नामांकन पत्र सौंपा.
Ramratan Raut rally

पर्चा भरने के बाद रानी सदी राइस मिल के प्रांगण में सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि वे अपने निर्वाचन क्षेत्र के विकास के लिए कटिबद्ध हैं. इस अवसर पर भरतभाऊ बहेकार, संदीप भाटिया, चैनसिंह मडावी, मीनाताई राउत, उषाताई मेंढे, शकील कुरेशी, नटवरलाल गांधी, केसरीचंद सेठिया, वसंत पुराम, ओमप्रकाश रामटेके, मिताराम फुंडे सहित भारी संख्या में कार्यकर्ता और पार्टी के पदाधिकारी उपस्थित थे.

Advertisement
Advertisement

Gold Rate
13 dec 2025
Gold 24 KT ₹ 1,31,800 /-
Gold 22 KT ₹ 1,22,600 /-
Silver/Kg ₹ 1,88,800/-
Platinum ₹ 60,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above