14 लोग घायल, 24 गिरफ्तार, गांव में पुलिस ने लगाया तगड़ा बंदोबस्त
अंजनगांव सुर्जी (अमरावती)। अंजनगांव सुर्जी तालुका के भंडारज ग्राम में मामूली बात पर से दो गुटो के बीच हुए सशस्त्र संघर्ष में 14 लोग घायल हो गए. पुलिस ने दोनों गुटो के 24 लोगों को गिरफ्तार किया.
पुलिस के मुताबिक दीपावली के दूसरे दिन भंडारज ग्राम में सुबह के समय बच्चे परिसर में खेल रहे थे. बच्चों ने एक दूसरे को ताने दे रहे थे. इस बात पर से बच्चों में विवाद होने लगा और दोनों समुदाय के लोग आमने-सामने आ गए. नागरिकों ने किसी तरह तब इस मामले को मध्यस्थता कर निपटा दिया. लेकिन रात को फिर से दोनों गुट सामने आ गए. दोनों गुटो में सशस्त्र संघर्ष होने लगा. घटना की जानकारी अंजनगांव पुलिस को मिलते ही थानेदार गजानन पड.घन अपने दल के साथ घटनास्थल पहुंचे. स्थिति को काबू में कर घटना में घायल हुए 14 लोगों को अमरावती के जिला अस्पताल पहुंचाया और दोनों गुटों के कुल 24 सदस्यों को गिरफ्तार किया. पुलिस ने दोनों गुटों के खिलाफ हत्या के प्रयास सहित विविध धाराओं के तहत मामला दर्ज किया. संघर्ष के बाद गांव में बढते तनाव के बाद पुलिस का तगडा बंदोबस्त तैनात किया गया है. यह गांव नवनिर्वाचित विधायक रमेश बुंदिले का बताया गया है. शिकायत में भले ही बच्चों के मामले को लेकर संघर्ष होने की बात कही गई हो, लेकिन यह संघर्ष राजनीतिक रहने की चर्चा है.
