Published On : Mon, Jan 10th, 2022
By Nagpur Today Nagpur News

दिन में कलपुर्जे- सामान ढुलाई और रात्री में अवैध कोयला तस्करी

Advertisement

– वाहन ट्रक माफिया मालामाल और श्रमिक कंगाल

नागपूर/चंद्रपुर: वेकोलि प्रबंधन की लालफीताशाही नीतियों का नतीजा भारी और हलके वाहन आपूर्ती ठेका एजेन्सियों के ट्रकों से दिन मे वेकोलि का आवश्यक एवं नियोजित स्थल पर यंत्र- कलपुरजे व अन्य सामान परिवहन करवाने तथा रात के समय कोयला खदानों से कोल माफियाओंं के अवैध टालों मे कोयला आपूर्ती का धंधा बेखौफ चल रहा है ? इससे वाहन माफिया ठेकेदार मालामाल और श्रमिक कंगाल हो रहे हैं। हाल ही वेकोलि चंद्रपुर-बल्लारपुर तथा वनी नार्थ के G.M कार्यालय के कुछेक ईमानदार सुरक्षा पहरेदारों ने अपना नाम प्रकाशित न करने की शर्त पर बताया कि वेकोलि मे कार्यरत कुख्यात वाहन माफिया ठेकेदार वेकोलि से दोहरा आर्थिक फायदा उठाकर सरकार को लाखों करोडों रुपये का नुकसान पंहुचा रहे हैं ?

Gold Rate
17 Jan 2026
Gold 24 KT ₹ 1,42,600/-
Gold 22 KT ₹ 1,32,600 /-
Silver/Kg ₹ 2,83,500/-
Platinum ₹ 60,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

उन्होने बताया है कि वनी एरिया तथा वणि नार्थ येरिया की ओपन कास्ट कोयला खदानों की स्टाक यार्डों से रात्री के समय उच्च गुणवत्ता के कोयला की ट्रकों मे जेसीबी व लोडर से लोडिंग की जाती है ? और अवैध कोयला टालों मे ढुलाई के वक्त मार्ग मे स्थित सभी चैक पोस्ट मे प्रति ट्रिप के हिसाब से 2-2 हजार रुपये प्रभारी डियूटी इंचार्ज अर्थात् हेड सुरक्षा गार्ड को थमा दिया जाता है?

वेकोलि के गोपनीय सूत्रों की माने तो बल्लारपुर गडचिरोली मार्ग से 2 किमी दूर खेतों मे पंहुच आंतरिक मार्ग (पांधन मार्ग) से सटकर खाली बंजर जमीन मे अवैध कोयला टालों मे स्टाक किया जाता है ? बाद मे संबंधित कोयला स्मगलर स्वयं के किराये के ट्रकों और टिप्परों से चोरी के कोयला को अन्य लघु उधोग व कल- कारखानों मे आपूर्ती किया जा रहा है ?इतना ही नही चंद्रपुर जिले की अन्य कोयला खदानों से रात्री के समय चोरी छिपे जमकर तस्करी का कोयला आंध्र-तेलांगणा वार्डर पर भी तस्करी के ट्रकों को खडे करके एक ट्रक से दूसरे ट्रकों मे लोड करवाते रंगे हाथ पकडा जा सकता है ? बताते है कि अनेक मर्तबा बल्लारशाह पुलिस तथा वरोरा पुलिस ने अवैध कोयला तस्करी के ट्रकों का पीछा भी किया है?परंतु संबंधित राजनेताओं का थाना प्रभारी को फोन मिलते ही स्मगलरों को आजाद छोड दिया गया है?बताते हैं कि वाहन सरगना दिन भर वेकोलि के लिए कार्यरत करते हैं और रात में कोयला स्मगलरों के लिए किराया पर अवैध कोयला ढुलाई करते हैं।

उसी प्रकार वेकोलि वनी एरिया तथा वनीनार्थ येरिया की ओपन कास्ट कोयला खदानों से अवैध रुप से तस्करी किया गया कोयला को बरोरा मार्ग तथा यवतमाल मार्ग के आंतरिक मार्ग पर चल रहे अवैध कोयला टालों मे ट्रकों को खाली करते रंगे हाथ पकडा जा सकता है? जहां कोयला स्मगलरों द्वारा अन्य ट्रकों और टिप्परों मे भरकर अपने गन्तव्य मे पंहुचे दिया जाता है? इस सनसनीखेज प्रकरण के संबंध मे संबंधित पुलिस प्रशासन,वेकोलि का सुरक्षा प्रशासन तथा एरिया मैनेजरों को भी भलिभांति ज्ञातव्य है? परंतु इस अवैध कोयला तस्करी करने वाले तत्वों पर आवश्यक कार्यवाई नही हो रही है?हालकि स्थानीय पुलिस हाथ ठेला ,5 पहिया पीकप और मेटाडोर पर कार्यवाई की औपचारिकता पूर्ण करके अपना हाथ झटक लिया जाता है ? नतीजतन कोयला तस्करी के माध्यम से सरकार को करोडों रुपये का चूना लागता जा रहा हैl

GET YOUR OWN WEBSITE
FOR ₹9,999
Domain & Hosting FREE for 1 Year
No Hidden Charges
Advertisement
Advertisement