Published On : Mon, May 1st, 2017

वेकोलि में कोयला खनिक अभिनन्दन दिवस मनाया गया


नागपुर:
वेस्टर्न कोलफ़ील्ड्स लिमिटेड वेकोलि में आज (01 मई, सोमवार को) कोयला खनिक अभिनन्दन दिवस मनाया गया।
नागपुर स्थित मुख्यालय में आज टीम वेकोलि ने कोयला खनिकों के प्रति अपना सम्मान व्यक्त किया। प्रारंभ में अध्यक्ष सह प्रबन्ध निदेशक राजीव रंजन मिश्र, निदेशक (कार्मिक) डॉ संजय कुमार, निदेशक (योजना एवं परियोजना) टी एन झा,सी वी ओ अशोक पी लभाने, सी. जे. जोसफ, दीपक चौधरी सौरभ दूबे ने कोयला खनिक की मूर्ति पर माल्यार्पण किया।

राजीव रंजन मिश्र ने अपने संबोधन में कोयला उद्योग की तरक्की में श्रमिकों के योगदान को अतुलनीय बताया । उन्होंने कहा कि कम्पनी प्रबंधन टीम वेकोलि के सदस्यों की बेहतरी के लिए सदैव तत्पर है। उन्होंने वेकोलि की तरक्की में कामगरों के योगदान की विशेष सराहना की तथा श्रमिकों के लिए दिए जाने वाली मूलभूत सुविधाओं तथा सेफ्टी जैसे मुद्दों पर कार्मिक विभाग को एक विज़न डॉक्यूमेंट बनांने की सलाह दी . इस अवसर पर सी. जे. जोसफ ने भी अपने विचार व्यक्त किए । समारोह में बड़ी संख्या में वेकोलि परिवार के सदस्य उपस्थित थे ।कार्यक्रम का संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन एस. पी सिंह ने किया।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement

Advertisement
Advertisement
Advertisement

 

Advertisement
Advertisement
Advertisement