Published On : Wed, Jul 27th, 2022
By Nagpur Today Nagpur News

कोल इंडिया की अनुषंगी कंपनियों में शुरू होंगी 25 डिजिटल डिस्पेंसरी

Advertisement

कोलकर्मियों को विडियो कॉन्फ्रेंसिंग सुविधा युक्त टेलिमिडिसिन टर्मिनल के जरिये मिलेगी स्पेशलिस्ट डॉक्टरों से इलाज की सुविधा

कोल इंडिया लिमिटेड (सीआईएल) ने अपने कर्मियों की स्वास्थ्य सुविधाओं की बेहतरी के लिए एक बड़ा कदम उठाया है। कोल इंडिया की विभिन्न अनुषंगी कंपनियों की 25 डिस्पेंसरी जल्द ही डिजिटल डिस्पेंसरी के रूप में कार्य करेंगी, जहां कोलकर्मियों को विडियो कॉन्फ्रेंसिंग की सुविधा युक्त टेलिमिडिसिन टर्मिनल के जरिये स्पेशलिस्ट डॉक्टरों से इलाज की सुविधा मिलेगी। कोल इंडिया की इस अनूठी पहल से उन कोयला कर्मियों को भी रीजनल या सेंट्रल हॉस्पिटल के विशेषज्ञ डॉक्टरों का चिकित्सीय परामर्श मिल पाएगा, जो सुदूर खदानों में कार्य करते हैं। सीसीएल की 11, एमसीएल की 6, ईसीएल की 6, एसईसीएल की 1 और डब्ल्यूसीएल की 1 डिस्पेंसरी में डिजिटल डिस्पेंसरी शुरू किए जाने हेतु कोल इंडिया ने एलओए जारी कर दिया है।

Gold Rate
15 july 2025
Gold 24 KT 98,200 /-
Gold 22 KT 91,300 /-
Silver/Kg 1,12,500/-
Platinum 44,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

कैसे कार्य करेंगी डिजिटल डिस्पेंसरी?
डिजिटल डिस्पेंसरी में विशेषज्ञ डॉक्टर से मिले बिना मरीज को उनसे इलाज की सुविधा बेहद आसानी से मिल जाएगी। इसके लिए उन्हें सिर्फ डिजिटल डिस्पेंसरी तक पहुंचना होगा। डिजिटल डिस्पेंसरी में टेलिमिडिसिन टर्मिनल लगा होगा। डिस्पेंसरी का पैरा-मेडिकल स्टाफ विडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये इस टेलिमिडिसिन टर्मिनल से मरीज को स्पेशलिस्ट डॉक्टर से चिकित्सीय परामर्श उपलब्ध कराएगा टेलिमिडिसिन टर्मिनल में उपलब्ध क्लिनिकल डिसिजन सपोर्ट सिस्टम के जरिये डॉक्टर मरीज की बीमारी को बेहतर तरीके से समझकर उनका इलाज कर पाएंगे। साथ ही, डॉक्टर द्वारा दी गई ई-पर्ची के आधार पर डिजिटल डिस्पेंसरी में लगी आईओटी मशीन से 15 मिनट के भीतर मरीज की आवश्यक जांच (एक्स-रे और अल्ट्रासाउंड के अलावा) कर उसकी डिजिटल रिपोर्ट तैयार कर ली जाएगी। रिपोर्ट के आधार पर विशेषज्ञ डॉक्टर मरीज को दवा देंगे। मरीज के डिस्पेंसरी आने से लेकर उसके इलाज, जांच एवं दवा दी जाने तक की प्रक्रिया 30 से 45 मिनट में पूरी कर ली जाएगी।

कहां-कहां होगी डिजिटल डिस्पेंसरी?
कोल इंडिया ने अपनी अनुषंगी कंपनी सीसीएल के बरका सयाल एरिया की उरीमारी डिस्पेंसरी, एनके एरिया की रोहिणी डिस्पेंसरी, पीपरवार एरिया के बछरा हॉस्पिटल, रजहरा एरिया की तेतरियाखार डिस्पेंसरी, मगध एरिया की मगध एवं आम्रपाली प्रोजेक्ट डिस्पेंसरी, हजारीबाग एरिया की जेआरएच केडला डिस्पेंसरी, कथारा एरिया की गोविन्दपुर डिस्पेंसरी, बीएंडके एरिया की एएके ओसीपी/केएमपी एवं डिरिडीह डिस्पेंसरी एवं ढोरी एरिया की कल्याणी डिस्पेंसरी को डिजिटल डिस्पेंसरी के रूप में विकसित करने का फैसला लिया है।

इसी तरह, एमसीएल के हिंगुला एरिया की बलराम डिस्पेंसरी, कनिहा एरिया की कनिहा डिस्पेंसरी, बसुंधरा एरिया के बसुंधरा रीजनल हॉस्पिटल, लखनपुर एरिया के लखनपुर रीजनल हॉस्पिटल, ओरियंट एरिया की रामपुर डिस्पेंसरी एवं एमसीएल मुख्यालय संबलपुर के आनंद विहार हॉस्पिटल में डिजिटल डिस्पेंसरी विकसित की जाएगी।

ईसीएल के राजमहल एरिया स्थित ललमटिया डिस्पेंसरी, एसपी माइंस एरिया स्थित एसपी माइंस डिस्पेंसरी, मुगमा एरिया स्थित बदजना कोलियरी डिस्पेंसरी, पांडवेश्वर एरिया स्थित पांडवेश्वर कोलियरी डिस्पेंसरी, झांजरा एरिया स्थित झांजरा एरिया डिस्पेंसरी एवं एसबी एरिया स्थित आरएन कॉलोनी डिस्पेंसरी को डिजिटल डिस्पेंसरी बनाया जाएगा।

एसईसीएल के कुसमुंडा एरिया स्थित विकास नगर डिस्पेंसरी को डिजिटल डिस्पेंसरी बनाया जाएगा। डब्ल्यूसीएल के वणी नॉर्थ एरिया के भालर डिस्पेंसरी को डिजिटल डिस्पेंसरी में विकसित किया जाएगा।

Advertisement
Advertisement