नागपुर: गोरेवाड़ा प्राणि संग्रहालय के इंडियन व नाइट सफाई का काम 2018 तक पूरा करने का आदेश मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने मुंबई में बुलाई गई विशेष बैठक के दौरान दिए। गोरेवाड़ा प्राणि संग्रहालय के कामकाज को लेकर मुंबई में एक बैठक बुलाई गई थी। इसमें गोरेवाड़ा प्राणि संग्रहालय पब्लिक प्रायवेट प्रोजेक्ट के विषय को लेकर चर्चा की गई।
परियोजना के तहत आनेवाले 25.57 हेक्टेयर जमीन में निवेशकों को बुलाने के िलए चर्चा की गई। बैठक की अध्यक्षता मुख्यमंत्री ने की। साथ ही मुख्य सचिव सुमित मलिक, मुख्यमंत्री के अप्पर मुख्य सचिव प्रवीण परदेशी, वन विभाग सचिव विकास खारगे, नागपुर मनपा आयुक्त अश्विन मुद्गल, एफडीसीएम के व्यवस्थापकीय संचालक यू.के. अग्रवाल, विभागीय व्यवस्थापक जे.पी. त्रिपाठी भी उपस्थित थे।
Advertisement

Advertisement
Advertisement