Published On : Thu, Jan 11th, 2018

१६ जनवरी को ‘सीएमआरएस’ करेगी मेट्रो के मिहान डेपो का परीक्षण

Advertisement

Majhi Metro, Nagpur Metro
नागपूर: मेट्रो के मिहान डेपो का परीक्षण करने के लिए “मेट्रो रेल्वे सुरक्षा आयुक्त (सीएमआरएस)”की टीम का जल्द ही नागपूर आगमन होगा। अगले सप्ताह, मंगलवार दिनांक १६ जनवरी को’सीएमआरएस’ अंतर्गत मुंबई और लखनऊ से २ अधिकारियो कि जाँच टीम नागपूर पहुँचेगी।

‘सीएमआरएस’ अपने एक दिवसीय दौरे पर सबसे पहले मिहान स्थित मेट्रो कार डेपो में रोलिंग स्टॉक व देखभाल के लिए जरुरी उपकरणों एंव संसाधनो का परीक्षण करेगी। साथ ही मेट्रो के रखरखाव के लिए आवश्यक मोबाइल जैक और बचाव उपकरणों का निरीक्षण सीएमआरएस टीम द्वारा किया जाएगा । आनेवाले समय मे मिहान और आसपास के कंपनीयो में नौकरी के लिए जानेवाले तथा नागरीकों के लिए मेट्रो यातायात सुविधा शुरू होगी। जिसके चलते एयरपोर्ट(साउथ) से खापरी तक के ५.१ किलोमीटर का सफर ‘सीएमआरएस’ की टीम करेगी.

इस सफर के दौरान मेट्रो कोचेस का जायजा लेकर कोचेस में इस्तेमाल सभी उपकरणों की जाँच की जाएगी। मेट्रो मार्ग तथा डिपो के लिए २५ किलोवॅट का आवरण आपूर्ति करने के लिए उपयोग किए जाने वाले उप-स्टेशन का भी निरीक्षण ‘सीएमआरएस’ की टिम करेगी। पिछले वर्ष साल ३० सितंबर को राज्य के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और केंद्रीय मंत्री नितीन गडकरी इनके प्रमुख उपस्थिती में मेट्रो के ट्रायल रन का शुभारंभ किया गया था।

Gold Rate
28 April 2025
Gold 24 KT 95,700 /-
Gold 22 KT 89,000 /-
Silver / Kg 97,200 /-
Platinum 44,000 /-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above
Advertisement
Advertisement