Published On : Tue, Mar 3rd, 2015

अकोला : मुख्यमंत्री ने लिया नुकसान का जायजा

Advertisement


वीडिओ कान्फरेन्स के जरिए जिलाधिकारी से ली जानकारी

मुख्यमंत्री ने लिया नुकसान का जायजा
बेमौसमी बारिश से रबी फसलों को क्षति

Damage Crops
अकोला। जिले में शनिवार 28 फ़रवरी व रविवार 1 मार्च को हुई बेमौसमी बारिश व ओलावृष्टि से रबी फसलों की हानि हुई है. इस नुकसान का सर्वेक्षण करने के निर्देश पालकमंत्री डा. रणजीत पाटील ने जिलाधिकारी अरूण शिंदे को दिए. पालकमंत्री ने जिलाधिकारी से जिले में बेमौसमी बारिश से हुए नुकासन को लेकर विस्तृत चर्चा की. जिले में हुए नुकसान का वास्तव सर्वे करने का आदेश उन्होंने जिलाधिश को दिया. मौसम के बदलाव से आसमान में काले बादल छा गए बारिश के साथ बिजली की कडकडाहट व आंधी तूफान से कटाई के लिए तैयार गेहूं, चना सहित अन्य फसलों को भारी क्षति पहुंची है. तुअर व प्याज बारिश के कारण खराब हो गया, नींबू, संतरा, आम आदि फसल फसलों का नुकसान हुआ है. आम का बौर गल गया जिससे आम उत्पादक किसानों को भी भारी नुकसान हुआ है. जिले में वास्तविक सर्वे करने का काम कृषि विभाग व राजस्व विभाग के पटवारी व गुट विकास अधिकारियों को देने के निर्देश पालकमंत्री ने दिए. प्राथमिक सर्वे पूरा कर अंतिम ब्योरा प्रशासन द्वारा शासन को भेजा जाएगा.

Advertisement
Advertisement

Gold Rate
01 Aug 2025
Gold 24 KT 98,100 /-
Gold 22 KT 91,200 /-
Silver/Kg ₹ - ₹- ₹1,10,700/-
Platinum 44,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above