Published On : Mon, Jul 23rd, 2018

जनसहभागिता से मनाया CM का जन्मदिन

Advertisement

नागपुर: मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के जन्मदिन पर भरतनगर के नागरिकों ने वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया. हर नागरिक ने 1 पौधे का पालकत्व स्वीका किया. संयोजिका मनपा की महिला व बाल कल्याण समिति सभापति प्रगति पाटिल की प्रमुख उपस्थिति रही. आलोक राठी, सचिन काले, प्रदीप चौधरी, संभाजी निर्मल, डा. के.के सोनुने, विजय जेथे, डा. अरुण पाटिल, डा. बी.एस. चांडक , राजकुमार काबरा , राजकंबरी राठी, कौमुद्री पाटिल, प्रा. घनश्याम बूब, चंद्रशेखर निंबूलकर, विशाल निघोट, कैलास शर्मा, जीतेश राठोड़, संजय देशमुख व नागरिक उपस्थित थे.

मेधावी छात्रों का सत्कार
मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के जन्मदिन पर रविनगर शासकीय वसाहत में विधायक सुधाकरराव देशमुख के हस्ते मेधावी विद्यार्थियों का सत्कार किया गया. प्रमुख अतिथि मनपा की महिला व बाल कल्याण समिति सभापति प्रगति पाटिल थीं. धनराज तेलंग, दिनेश पाटिल, डा. अंजलि राऊत, राजेश कनोजिया, नितेश बाहे, लक्ष्मीकांत दादोरिया, मनीष महल्ले, अनिल बाहे, गोपाल बावनकुले, राहुल मेंढे, राजेश्वरी दाऊदखानी, संगीता देशमुख, उमेश उमरे, विजय तिवारी, अरुण महल्ले, प्रवीण पाटील, प्राची पाठक. यादवराव ढोले, सुचित्रा नशिने, मीना वलगांवकर, कल्पना गजबे, सीमा खरे, शारदा देशमुख, शर्मिला माहुरकर, विनया एकनाथे, विजया कुठंथे, चंदा घोड़े, वर्षी नाणेकर कार्यकर्ता उपस्थित थीं.

Gold Rate
29 April 2025
Gold 24 KT 96,200/-
Gold 22 KT 89,500/-
Silver / Kg 97,200/-
Platinum 44,000 /-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

पूर्व नागपुर में लाभार्थी मेला
मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस के जन्म दिन पर पूर्व नागपुर में लाभार्थी मेला आयोजित किया गया. मंच पर विधायक सुधाकरराव देशमुख, शहर भाजपा अध्यक्ष व विधायक सुधाकर कोहले, विधायक विकास कुंभारे, विधायक गिरीश व्यास, विधायक कृष्णा खोपड़े, शहर संगठन महामंत्री भोजराज डुंबे, शहर संपर्क प्रमुख प्रमोद पेंडके उपस्थित थे. लाभार्थी मेले में प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, उज्वला गैस योजना, राशन सुविधा, संजय गांधी निराधार योजना, झोपड़पट्टी पट्टे वितरण, दिव्यांगों को बैटरी रिक्शा वितरण, मुख्यमंत्री वैद्यकीय सहायता व अन्य शासकीय योजनाओं के लाभार्थी उपस्थित थे.

मंडल भाजपा अध्यक्ष महेंद्र राऊत, महामंत्री सेतराम सेलोकर, संजय अवचट, नगरसेवक बाल्या बोरकर, मनोज चापले, बंटी कुकड़े, दीपक वाड़ीभस्मे, प्रदीप पोहाणे, चेतना टांक,सरिता कावरे, कांता रारोकर, मनीषा कोठे, दिव्या धुरड़े, हरीश दिकोंडवार, राजकुमार सेलोकर, मनीषा अतकरे, अभिरुचि राजगिरे, मनीषा धावड़े, अनिल गेंडरे, वैशाली रोहणकर, जयश्री रारोकर, समिता चकोले, वंदना भुरे,रेखा साकोरे, सीमा ढोमने, राकेश गांधी, संतोष यादव, सुनील सूर्यवंशी, संजय रोकड़े, सुभाष कोटेचा, चंदन गोस्वामी आदि उपस्थित थे.

दिव्यांगों को बैटरी रिक्शा वितरित
मुख्यमंत्री के जन्मदिन पर विधायक सुधाकर कोहले के प्रयास से दक्षिण नागपुर विस क्षेत्र के 10 विकलांगों को बैटरी रिक्शा वितरण व लाभार्थियों को मुद्रा लोन के 28 व 17 लाख रु. के धनादेश दिए गए. संजय ठाकरे, विलास करांगले, सुनील मानेकर, प्रशांत कामडे, किशोर पेठे, नाना आदेवार उपस्थित थे.

10 दिव्यांग अतिश मंदुरकर, अश्विनी बन्सोड़, लक्ष्मण लांडगे, प्रवीण धंदरे, संजय सोनभद्रे, प्रवीण पुरी, रूपेश टिचकुले, सतीश भोवते, ईश्वर माकोड़े, राजेंद्र शर्मा को ई-ट्राइसिकल व मुद्रा लोन मार्फत हुसैनल खान को 28 लाख व स्वाति फुसे 17 लाख का चेक दिया गया. काशीनाथ नखाते, पंढरीनाथ कडू, पुरुषोत्तम आकरे, नाना मोहोड़, श्याम थोरात, प्रवीण ठाकरे, चंदू दाऊस्कर, बिपिन सारवे, वैभव जोशी, कैलास कोरडे, शुद्धोधन लोहकरे, अक्षय घोड़े उपस्थित थे.

16,000 छात्रों का सत्कार
मुख्यमंत्री फडणवीस के जन्मदिवस पर शहर भाजपा द्वारा शहर के सभी 38 प्रभागों में 1151 स्थानों पर 16,000 विद्यार्थियों का सर्टिफिकेट व शील्ड देकर सत्कार किया गया. संयोजक प्रवीण दटके थे. महापौर नन्दा जिचकार,उपमहापौर दीपराज पार्डीकर, विधायकगण सुधाकर कोहले, सुधाकर देशमुख, अनिल सोले, गिरीश व्यास, कृष्णा खोपड़े, विकास कुंभारे, डा. मिलिन्द माने तथा मनपा सत्ता पक्ष नेता सन्दीप जोशी, स्थायी समिति अध्यक्ष विक्की कुकरेजा, महेंद्र राऊत, किशन गावंडे, संजय ठाकरे, रमेश भंडारी, बंडू राऊत, दिलीप गौर, प्रमोद पेंड़के, गुड्डू त्रिवेदी, देवेन दस्तूरे, प्रभाकर येवले, जयप्रकाश गुप्ता आदि उपस्थित थे.

पूज्य सिंधी पंचायत
पूज्य सिंधी पंचायत खामला महिला मंडल द्वारा मुख्यमंत्री फडणवीस के जन्मदिन पर उनके लिए गुरु से अरदास की गई. अरदास के उपरांत भक्तों में प्रसाद बांटा गया. डा.. पुष्पा उदासी, विनीता चैनानी, विनोद जेठानी, संगीता मंघनानी, मनीषा बेलानी, ममता धामेचा, मीना गाजरानी, रानी आहूजा, रानी थदानी, कमला बेलानी, कमला वरदानी, कांता छत्तानी, सरिता भावनानी, सीमा जेठानी, कविता गोलानी, भावना नारायणी, अमृत लालवानी, चंदवानी भाभी, निचलदास शंभुवानी, टहलराम शंभुवानी उपस्थित थे.

प्रभाग 32
मुख्यमंत्री फडणवीस के जन्मदिन पर प्रभाग क्र. 32 की नगरसेवक व सभापति हनुमाननगर जोन रूपाली ठाकुर, बीजेपी उपाध्यक्ष परशु ठाकूर के नेतृत्व में 10वीं व 12वीं के गुणवंत विद्यार्थियों का सत्कार व शारदा चौक पर वृक्षारोपण किया गया. 100 छात्रों का सन्मानपत्र तथा स्पोर्ट बैग देकर सत्कार किया गया. विधायक सुधाकर कोहले ने अध्यक्षता की. सुरेश जाधव, विभा जाधव की प्रमुख उपस्थिति रही. अमोल पुसदकर का व्याख्यान हुआ. सुनील ठाकुर ने गीत पेश किया. अर्चना डेहनकर, सामलकर, लता भांडारकर, नेहा लघाटे, प्रणीता लोखंडे, विजय ठवरे, सुरेश रोकड़े, बबनराव भुयारकर, सुरेश भामकर, खोबे, ढोमने, झोड़े, वैरागडे, नासरे, जैन, साबले उपस्थित थे.

Advertisement
Advertisement