कन्हान (नागपुर)। गांधी जयंती के उपलक्ष पर यहां के धर्मराज विद्यालय में विद्यार्थियों के सहकार्य से ‘स्वच्छ भारत अभियान’ शुरू किया गया. प्रथम महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की प्रतिमा को माल्यार्पण किया गया. उसके बाद संत गाडगेबाबा के उपदेश के अनुसार स्वच्छ भारत अभियान शुरू किया गया. इस दौरान स्कूल और स्कूल का परिसर विद्यार्थियों के श्रमदान से स्वच्छ किया गया. मुख्याध्यापक चंद्रशेखर झोड़ के मार्गदर्शन में शिक्षक और विद्यार्थियों को पर्यावरण प्रमुख साखे ने स्वच्छता की शपथ दिलाई. इस दौरान उपमुख्याध्यापिका बेहरे, प्राथमिक मुख्याध्यापिका हटवार, बावनकर, भारद्वाज, पारधी, फंदे, बावनकुले, राउत, साठवणे, कड़वे समेत शिक्षक वर्ग, पालक वर्ग तथा विद्यार्थी अधिक संख्या में उपस्थित थे.
Advertisement










