Published On : Thu, May 7th, 2015

घाटंजी : दफनाई बच्ची का शव पोस्टमार्टम के लिए बाहर निकाला

Advertisement

Child's Body
घाटंजी (यवतमाल)। घाटंजी पुलिस थाने के अंतर्गत आने वाले मौजा आसोली, पांढरकवडा में आदिवासी परिवार में पिता ने अपनी 3 माह की बच्ची की हत्या कर जमीन में दफना दिया. आरोपी पिता ने इस घटना को 3 मई को अंजाम दिया था. 5 मई को माँ ने पुलिस थाने में शिकायत दर्ज की. संदेह में पिंटू जनार्धन जुमनाके को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

पुलिस ने घटना की गंभीरता देखते हुए उपविभागीय अधिकारी पांढरकवडा के आदेश से दफनाई बच्ची का शव आज दोपहर 1 बजे नायब तहसीलदार राउत और शासकीय वैद्यकीय अस्पताल यवतमाल की टीम के समक्ष निकाला गया. सभी जांच मौके पर ही की गई और सभी रिश्तेदारों के समक्ष रीती रिवाज से शव को वापस दफनाया गया. इस दौरान घाटंजी के पुलिस निरीक्षक भारत कांबले के मार्गदर्शन पर एपीआय येडमे समेत पुलिस उपस्थित थे.

आज दिनभर संपूर्ण जांच के बाद अब नागरिकों का ध्यान आरोपी की ओर लगा है. अभी तक किसी पर आरोप सिद्ध नही हुआ है.