भारतीय कोयला खदान मजदुर संघ, वेकोलि मुख्यालय शाखा द्वारा आज दिनांक 20 फरवरी 2023 को वेकोलि मुख्यालय में ” राजे श्रीमंत छत्रपति शिवाजी महाराज ” जन्मोत्सव समारोह मनाया गया। जिसकी सुरवात द्वीप प्रज्वलन एवं छत्रपति शिवजी महाराज जी की प्रतिमा को माल्यार्पण कर की गई। भारतीय मजदुर संघ के संस्थापक श्रद्धेय दत्तोपंत ठेंगड़ी जी को नमन करते हुवे कार्यक्रम सुरु किया गया।
मुख्य एवं प्रमुख अतिथि की रूप में महाराष्ट्र प्रख्यात कलाकार सौ राखी जामकर, वेकोलि संचालन समिति सदस्य श्रीमान आशीष मूर्ति, महासंघ की उपाध्यक्षा श्रीमती वर्षाताई पुड़के, कार्यालय मंत्री श्रीमान महेश गौड़ इनकी उपस्थिति रही। उपरोक्त कार्यक्रम की अध्यक्षता श्रीमान दीपकसिंह चौहान, अध्यक्ष भा.को.ख.म.संघ, वेकोलि मुख्यालय द्वारा निभाई गई।
सर्वप्रथम श्री भालचंद्र वेलंकीवार,श्री दयानंद गहलोत, श्री साल्वे जी एवं अन्य कलाकारों द्वारा शिवगर्जना एवं गीत प्रस्तुत किया गया। श्री निखिल उगदे द्वारा शिववंदना प्रस्तुत की गई। श्री आशीष मूर्ति द्वारा उद्बोधन कर शिवजयंती एवं संगठनात्मक विषय पर सभी को अवगत कराया गया।
समारोह की मुख्य अतिथि सौ राखी जामकर द्वारा *मि जिजाऊ बोलते………* एकपात्र नाटिका प्रयोग कर उपस्थित सभी को शिवचरित्र पर जानकारी दी गई। एक माता के रूप में माँ जिजाऊ ने बाल शिवाजी से वीर शिवाजी तक संपूर्ण शिवचरित्र से सभी को अवगत कराया।
उपरोक्त कार्यक्रम का आयोजन एवं संचालन भारतीय कोयला खदान मजदुर संघ, वेकोलि मुख्यालय शाखा के और से महामंत्री श्रीमान कृणाल देशमुख ने किया एवं आभार प्रदर्शन श्रीमान प्रशांत मोरे ने किया।
वेकोलि मुख्यालय के शेकडो कर्मचारी एवं अधिकारी ने उत्साह पूर्वक कार्यक्रम का आस्वाद उठाया। उपरोक्त कार्यक्रम को सफल बनाने में संघठन के पदाधिकारी, कार्यकर्ता, एवं महिला प्रतिनिधि का साथ रहा।











