Published On : Wed, Dec 24th, 2014

वर्धा : जुवाडी के आत्महत्याग्रस्त किसान परिवार को चेक का वितरण

JUWADI
वर्धा।
सेलु तालुका के जुवाडी के किसान सिद्धार्थ बापुराव धवने ने फसल ना होने वही कर्ज तंग आकर आत्महत्या की थी. जिससे उसकी पत्नी चंदा धवने को वि. डॉ. पंकज भोयर के हांथो सौंपा गया.
प्राप्त जानकारी के अनुसार जुवाडी के सिद्धार्थ धवने के पास 1.88 हे. आर जमीन थी. पिछले साल अतिवृष्टि होने से उनकी फसल बर्बाद हुई थी. ऐसे में बेटी की शादी भी हो गयी. जिससे कर्जे का बोझ बढ गया था. इस बार की अनियमित बारिश की वजह से उसे दो बार बुआई करनी पड़ी थी. इस साल फसल नही होने से धवने परेशान हो गया था. इस चिंता से उसने जहरीली दवा पिकर आत्महत्या की.
उक्त प्रकरण आत्महत्या में मंजुर होने पर वि. डॉ. पंकज भोयर ने चंदा धवन को चेक सौंपा. बकाया रकम सुरक्षा जमा में रखी गयी है ऐसा उन्होंने कहा है. इस दौरान जिप. उपाध्यक्ष विलास कांबले, हरीश पारिसे, त्रिशूल राउत, अजय वरटकर, तहसीलदार प्रियदर्शनी बोरकर, परिवीक्षा अधीन अधिकारी राठोड, मिलिंद शंभरकर, अमित भिसेकर आदि उपस्थित थे.
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement

Advertisement
Advertisement

 

Advertisement
Advertisement
Advertisement