Published On : Mon, Jul 16th, 2018

नौकरी के नाम पर डाक्टर को ठगा

Advertisement

Fraud

नागपुर: नौकरी दिलाने के नाम पर ठगों ने एक डाक्टर को ही चूना लगा दिया. पुलिस ने महाराजा अपार्टमेंट, सक्करदरा निवासी अश्विनी सुधाकर निनावे (34) की शिकायत पर मामला दर्ज किया है. कथित आरोपियों में विक्रम प्रताप सिंह और पूजा सिंह का समावेश है. अश्विनी पेशे से डाक्टर हैं. उन्होंने जॉब के लिए नौकरी डॉट कॉम नामक साइट पर अपना रिज्यूम रजिस्टर करवाया था.

9 जनवरी 2018 को उन्हें 9717387217 नंबर से विक्रम ने फोन किया. उन्हें बताया कि नौकरी डॉट कॉम में उनका रिज्यूम देखकर कॉल किया गया है. इंडिगो एयरलाइन्स कंपनी में मेडिकल आफिसर के पद पर डाक्टरों की नियुक्ति की जा रही है. यदि वह इच्छुक हो तो उसे नौकरी दी जाएगी. पहले रजिस्ट्रेशन करवाने के नाम पर अश्विनी से एक खाते में 9,800 रुपये भरवाए गए.

बाद में उसे बताया कि 59,800 रुपये डिपॉजिट करना पड़ेगा. पैसे भरने के बाद अश्विनी और उनकी मां का इंश्योरेन्स करवाने के लिए 29,800 रुपये जमा करवाए गए. 3 दिनों में अश्विनी ने 89,600 रुपये जमा करने के बाद आरोपियों के फोन बंद हो गए. अश्विनी ने कई दिनों तक इंतजार किया, लेकिन नौकरी नहीं मिली. आखिर मामले की शिकायत पुलिस से की.