Published On : Fri, Jun 26th, 2015

चांदुर बाजार : ट्रक चालक की निर्मम हत्या

Advertisement


दो दिन से था लापता 

25-Murder
चांदुर बाजार (अमरावती)।
चांदुर बाजार में प्याज का माल भरने गए ट्रक चालक की 2 दिन बाद खुन से सनी लाश मिलने से ब्राम्हणवाडा थडी में सनसनी मच गई है. मृतक शेख अकबर शेख रहीम (40, गवलीपुरा, अमरावती) है. बुधवार की शाम ब्राम्हणवाडा थडी निवासी नामदेव दाभाडे के खेत में अकबर की लाश मिली. जिसके सिर को किसी ने पत्थरों से कुचलकर निर्मम हत्या की है, ऐसा प्राथमिक जांच में अनुमान लग जाने से चांदुर बाजार पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया. पहले तो अकबर की पहचान नहीं हो पाई थी, किंतू उसके पास मिले कागजात से उसकी शिनाख्त हुई. घटनास्थल से खुन से सने पत्थर व बीयर की 4 बोतले भी जब्त की है.

प्याज का माल भरने गया था अकबर
पुलिस सूत्रों से पता चला कि अकबर ट्रक ड्राइवर था. दो दिन पहले वह चांदुर बाजार ट्रक लेकर में प्याज का माल भरने गया था, लेकिन बाद में वह ट्रक मालिक ने उसे रोककर किसी दूसरे ड्राइवर को ट्रक लेकर भेज दिया. इस बारे में अकबर के घरवालों को भी जानकारी नहीं है. उसके घर वाले भी यही समझ रहे थे कि अकबर ट्रक की ट्रीप लेकर गया है, किंतू पुलिस से मिली जानकारी के बाद उन्हें अकबर की मौत का पता लगा. उसके पास से मोबाइल भी गुम है. पुलिस ने संदेह पर कुछ लोगों को थाने लाया है. जिनसे पूछताछ चल रही है. आखिरकार किन कारणों से उसकी हत्या हुई है और किन लोगों ने उसकी हत्या की है. इस बारे में पुलिस जांच चल रही है.

Gold Rate
13 May 2025
Gold 24 KT 94,300/-
Gold 22 KT 87,700/-
Silver/Kg 97,300/-
Platinum 44,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above
Advertisement
Advertisement