Published On : Sun, Oct 19th, 2014

मलकापुर : वि.चैनसुख संचेती की लगातार 5 वी जीत

Advertisement

MLA Sancheti
मलकापुर।
भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष वि.चैनसुख संचेती ने अपनी जीत का सिलसिला कायम रखकर प्रतिस्पर्धी उम्मीदवारों को ‘पंच’ मारते हुए विधानसभा मतदार संघ से 26,885 वोटों से विजयी हुए है. जिससे उन्होंने लगातार 5 वी जीत हासिल की. विजयी निर्वाचन क्षेत्र में दिवाली के पुर्व ही फटाके फोड़कर दिवाली मनाई.
भाजपा के वि.चैनसुख संचेती को 75,562 वोट मिले तथा प्रतिस्पर्धी कांग्रेस उम्मीदवार डॉ. अरविंद कोलते को 48,677 वोट मिले। इसी प्रकार शिवसेना के उम्मीदवार वसंतराव भोजने को 26,185 वोट तथा राष्ट्रवादी काँग्रेस के उम्मीदवार संतोषकुमार रायपुरे को 5,729 वोट मिले। 14 उम्मीदवारों को पछाड़कर वि.चैनसुख संचेती प्रचंड बहुमत से विजयी हुए. वि.चैनसुख संचेती को मिले वोटों से राजकीय तज्ञों का अंदाजा गलत साबित करके भाजपा का कमल खिल गया.
वि.चैनसुख संचेती ने फिर एकबार विजयी होकर, पिछले 20 सालों से इस निर्वाचन क्षेत्र पर अपना प्रभुत्व कायम रखा है. उनकी जीत से मलकापुर निवासियों ने दिवाली के पहले ही फटाके फोड़कर दिवाली मनाई। तथा वि.संचेती ही इस मतदारसंघ का नेतृत्व कर सकते है ऐसी मोहर लगायी है.
GET YOUR OWN WEBSITE
FOR ₹9,999
Domain & Hosting FREE for 1 Year
No Hidden Charges
Advertisement
Advertisement