Published On : Tue, Sep 30th, 2014

कोंढाली : चुनाव प्रचार के लिए जा रहे चाफले पर जंगल में फायरिंग


pramod Chafle 1
कोंढाली (नागपुर) 
यहां से 6 किमी दूर स्थित शेकापुर क्षेत्र में मोटरसाइकिल से आए दो युवक आज 30 सितंबर को प्रमोद शेषराव चाफले पर देसी कट्टे से फायर कर फरार हो गए. फायरिंग को राजनीतिक रंजिश के रूप में देखा जा रहा है. 

पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार स्थानीय प्रमोद चाफले चुनाव-प्रचार के लिए कोंढाली के शेकापुर जा रहे थे. शेकापुर के जंगल में सुबह करीब 11.15 बजे काली पल्सर पर सवार दो युवकों ने देसी कट्टे से नजदीक से उन पर फायर किया. फायर से उनकी बोलेरो गाड़ी क्र. एम.एच.23- इ-7212 के शीशे में छेद हो गया. उसके बाद दोनों व्यक्तियों ने चाफले की कनपटी पर कट्टा लगा दिया, इससे कट्टाधारक और चाफले के बीच हाथापाई भी हुई. हाथापाई में देसी कट्टा बोलेरो गाड़ी के अंदर ही गिर गया. इसी बीच पल्सर चालक दोनों युवक भाग गए.

घटना की जानकारी मिलते ही थानेदार प्रदीप लांबट दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. काटोल के उपविभागीय पुलिस अधिकारी ईश्वर कातगड़े, नागपुर जिला अपराध शाखा के जे. एस. भांडारकर भी घटनास्थल पर पहुंचकर जांच में जुट गए हैं. पुलिस ने बताया, घटना की गुथ्थी जल्द ही सुलझा ली जाएगी.

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement

Advertisement
Advertisement

 

Advertisement
Advertisement
Advertisement