Published On : Sat, Jun 25th, 2022
By Nagpur Today Nagpur News

सेंट्रल रेलवे ने 10 ट्रेनों को किया रद्द

नागपुर. सेंट्रल रेलवे जोन के अंतर्गत अंकाई किला और मनमाड़ के बीच यार्ड रीमॉडलिंग और दोहरीकरण के कार्य के कारण 10 एक्सप्रेस ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है. इससे पुणे जाने वाले यात्रियों को परेशानी होगी. रेलवे सूत्रों के अनुसार (22140) अजनी-पुणे एक्सप्रेस 26 जून, (22139) पुणे-अजनी 25 जून, (2136) नागपुर-पुणे 27 जून, (2135) पुणे-नागपुर 28 जून, (2114) नागपुर-पुणे 26 जून,(2113) पुणे-नागपुर 27 जून, (2152) काजीपेट-पुणे 26 जून,(22151) पुणे-काजीपेट 24 जून, (7198) दादर-काजीपेट 26 जून, (07197) काजीपेट-दादर 25 जून को कैंसिल रहेगी.

अतिरिक्त कोच की सुविधा सेंट्रल रेलवे प्रशासन ने ट्रेन संख्या 12879/12880 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-भुवनेश्वर सुपरफास्ट एक्सप्रेस में स्थायी रूप से एक अतिरिक्त वतानुकूलित 3 टियर कोच जोड़ने करने का निर्णय लिया है. यह निर्णय लोकमान्य तिलक टर्मिनस से चलने वाली ट्रेन में 25 जून से प्रभावी होगा.

Gold Rate
13 Sept 2025
Gold 24 KT ₹ 1,09,800 /-
Gold 22 KT ₹ 1,02,100 /-
Silver/Kg ₹ 1,29,000/-
Platinum ₹ 48,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

रेल प्रशासन ने प्रतीक्षा सूची के यात्रियों से अनुरोध किया है कि वे यात्रा आरम्भ करने से पहले अपने पीएनआर की स्थिति की जांच कर लें.

Advertisement
Advertisement