नागपुर: विलासराव देशमुख मित्र परिवार नागपुर ने गणेशपेठ में दिवंगत विलासराव देशमुख की जयंती मनाई. इस दौरान उनकी तसवीर पर माल्यार्पण किया गया. विलासराव देशमुख के मित्र एवं म्हाडा के पूर्व अध्यक्ष राजेंद्र कालमेघ, शिंदे साहेब,पूर्व पार्षद अनिल मचले, नगर कांग्रेस कमेटी के सचिव ऍड हेमंत काथवटे,युवक महासचिव राहुल अभंग, कुणबी समाज सचिव सुरेश जिचकार, एकनाथ कालमेघ, प्रकाश गेडाम, अशोक ढवले, अंशुल जिचकार, सौरभ कालमेघ आदि उपस्थित थे. इस अवसर पर कोविड-19 संबंधित सरकार के सभी दिशा-निर्देशों का पालन किया गया.
Advertisement

Advertisement

Advertisement
Advertisement