Published On : Fri, Dec 13th, 2019

मनाया नंदोत्सव, गाई बधाई

Advertisement

नागपुर: श्री सप्तऋषि सोपीनाथ महादेव मंदिर ट्रस्ट की ओर श्रीमद् भागवत कथा ज्ञानयज्ञ मां शारदा सोसायटी, वाठोड़ा रिंग रोड, कोहीनूर लाॅन में जारी है. कथा का वर्णन स्वामी संकर्षणाचार्यजी महाराज भक्तों को करा रहे हैं. आज कथा में नंदोत्सव मनाया गया.

इस अवसर पर कथा परिसर फूलों से सजाया गया. श्री कृष्ण जन्म पर महिलाओं ने बधाई गाकर व नृत्य करके उत्सव मनाया. माखन मिश्री की बौछार की गई. ’नंद घर आनंद भयो, जय कन्हैया लाल की’ से परिसर गूंजायमान हो गया. श्री कृष्ण जन्म व वामन अवतार की सजीव झांकी प्रस्तुत की गई. वामन अवतार में ध्रुव ठाकरानी, नंदबाबा व यशोदा के रूप में सुरेश व पिंकी जांगीड़, वासुदेव बने प्रेम जांगीड़, कन्हैया बने आर्यन जांगीड़.

व्यासपीठ का पूजन यममान रामू अग्रवाल परिवार, कैलाश वानखेड़े, केशव धावड़े, अनिल मोहिते, चंदूभाई ठाकरानी, प्रशांत भोयर, दुनेश्वर पेठे, हेमंत पाटिल, प्रफुल वानखेड़े, शैलेश विश्वकर्मा, गणेश सरोदे, अशोक धांडे, कृष्णा ठाकरानी, मनोहर पाटिल, हेमंत वाठ, नमन कोठारी, राधाकृष्ण महिला मंडल की रेखा जोशी, उमा केसान, सीमा, उषा सारडा, मोनू अग्रवाल, शीला मनियार, सावित्री बघेल, शारदा वानखेड़े, जयश्री ठाकरानी, वंदना चावड़ा, हर्षा पांडे, सिंधु सरोदे, डा. सजन अग्रवाल, रामचरण बंसल ने किया. कथा का समय 2.30 से 6.30 तक होगा. भक्तों से इस अवसर पर उपस्थिति की अपील की गई है.