Published On : Sat, May 26th, 2018

स्कुल से टॉपर रहे सेंटर पॉइंट और भवंस के विद्यार्थी

Advertisement
Amisha Kelkar (Science), Nidhi Chandak (Commarce) and Naitik Muley (Humanites)

Amisha Kelkar (Science), Nidhi Chandak (Commarce) and Naitik Muley (Humanites)

नागपुर: सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (सीबीएसई) की 12वीं क्लास का रिजल्ट शनिवार को जारी कर दिया गया है. इस साल का ओवरऑल पासिंग परसेंटेज 83.01% रहा, जो पिछले साल से करीब 1% ज्यादा है. बता दें कि पॿछली बार 28 मई को 12वीं के नतीजे घोषित किए गए थे. इस साल परीक्षा में 11.85 लाख परीक्षार्थी शामिल हुए हैं. नागपुर शहर में भी लड़कियों ने ही बाजी मारी है. काटोल रोड स्थित सेंटर पॉइंट स्कुल से साइंस की छात्रा अमीषा केलकर ने 97.8% मार्क्स हासिल कर स्कुल से टॉप किया है.

भारतीय विद्या भवंस से कॉमर्स संकाय में निधि चांडक ने 98.6 % मार्क्स हासिल कर स्कुल से प्रथम स्थान हासिल किया है. हुमानिटीज़ संकाय से श्रीकृष्णनगर के भवंस से नीतिक मुले से 95.80% मार्क्स हासिल किए है. वायुसेना स्थित केंद्रीय विद्यालय की खुशबू शर्मा ने भी 95.80% मार्क्स हुमानिटीज़ से हासिल किए है.